Rajasthan weather Today: पाली, नागौर, जोधपुर में इस नए तंत्र से तबाही मचाएगी बारिश, IMD का अलर्ट

राजस्थान तक

Rajasthan weather update: इस तंत्र के प्रभाव से 5 अगस्त यानी सोमवार को अजमेर, पाली, राजसमंद, जालौर, सिरोही, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है. 

ADVERTISEMENT

फाइल फोटो: इंडिया टुडे.
फाइल फोटो: इंडिया टुडे.
social share
google news

राजस्थान (rajasthan weather today) में जोरों की बारिश का दौर जारी है. अब एक नए तंत्र के प्रभाव से पाली, नागौर, जोधपुर (jodhpur news) जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200मिमी से अधिक) का अलर्ट मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर बना डीप डिप्रेशन 5 अगस्त को पूर्वी राजस्थान तक पहुंच गया है.  ये कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल चुका है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में यह धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की तरफ बढ़ सकता है. साथ ही इसके और कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर (Well marked Low pressure) में बदलने के आसार हैं. 

इस तंत्र के प्रभाव से 5 अगस्त यानी सोमवार को अजमेर, पाली, राजसमंद, जालौर, सिरोही, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग के मुताबिक भरतपुर, जयपुर (jaipur rain alert), कोटा (kota rain alert) और बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.  वहीं अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश का दौर 6 अगस्त तक जारी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 5-6 अगस्त के बीच जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना की संभावना है. 

तात्कालिक चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और पाली जिलों में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है. वहीं जालौर, नागौर, बीकानेर, अजमेर, सिरोही, सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें...

इन जिलों के लिए RED अलर्ट

मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी के तहत जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके तहत कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं अत्यंत भारी बारिश (200 mm से ज्यादा) होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan weather update: 4 अगस्त को कोटा और उदयपुर के लिए IMD ने जारी किया तबाही वाली बारिश का अलर्ट
 

    follow on google news
    follow on whatsapp