Rajasthan weather update: राजस्थान में अब पलटेगा मौसम, कोटा, भरतपुर समेत इन जिलों के लिए IMD का अपडेट

बृजेश उपाध्याय

राजस्थान में 108 साल बाद रिकॉर्ड बारिश हुई है. इस सीजन में 693.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि 1917 में 844.2 मिमी हुई थी. अब 9 सितंबर से बारिश का दौर थमता नजर आ रहा है.

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

राजस्थान में मौसम अब करवट लेने लगा है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में इस सीजन में 108 साल बाद 693.1mm बारिश हुई है. इससे पहले  साल 1917 में 844.2mm बारिश हुई थी. अब बारिश का दौर थमता नजर आ रहा है. 9 सितंबर को बाड़मेर, जैसलमेर और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है.

राजस्थान में 9 सितंबर से ही भारी बारिश की गतिविधियों से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में गिरावट जारी रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 

पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में भी आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से गिरावट होने व 11 सितंबर से अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. 

तात्कालिक चेतावनी 

मौसम विभाग के तात्कालिक चेतावनी के मुताबिक आज रात तक जैसलमेर जिले में कहीं-कहीं 30-40 की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, बिजली चमकने और बदल गरजने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है.  

यह भी पढ़ें...

8 सितंबर को ऐसा था मौसम 

8 सितंबर को राजस्थान के सिरोही जिले में भारी और राज्य के पश्चिमी भाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम जबकि पूर्वी भाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. राज्य के माउंट आबू (सिरोही) में सबसे अधिक 65.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें:  

राजस्थान में SI भर्ती के रद्द होने पर लगी रोक, हाईकोर्ट ने सिंगल बेंच के फैसले को पलटा
 

    follow on google news