Rajasthan Weather Update: जयपुर में सुबह से जारी है भारी बारिश, अगले 3-4 दिन राजस्थान के लिए मुसीबत! मौसम विभाग का अलर्ट
जयपुर में सुबह से भारी बरसात हो रही है. कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने आम लोगों से सावधानी बरतने और जलभराव वाले स्थानों पर जाने से बचने और जलाशयों से दूर रहने का आग्रह किया है.
ADVERTISEMENT

राजस्थान में मानसून का मिजाज कुछ अलग हो चला है. कुछ हिस्सों में तो भारी बारिश है, जबकि कई पर बादल बरसने का इंतजार है. मानसून के सीजन में कभी धीरे, तो कभी तेज हो रही बरसात अब आफत बन चुकी है. बीतें 11 अगस्त को परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बन चुका है. जिसके अगले 3-4 दिनों तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई भागों में अति भारी बारिश का अनुमान है.
वहीं, आज सुबह से जयपुर में भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. शहर के एमआई रोड, अंबाबाड़ी, सीकर रोड, ढेहर के बालाजी, कालवाड़ रोड, 200 फीट अजमेर बाइपास, वैशाली नगर चुंगी, जेएलएन मार्ग, त्रिमूर्ति सर्किल, टोंक रोड, नारायण सिंह सर्किल समेत कई इलाकों में जलभराव से परेशानी पैदा हो गई है.
जलभराव वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के पूर्वानुमान को लेकर लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह भी दी गई है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि बीकानेर में भी हल्की से भारी बारिश होगी. ऐसे में आम लोगों से सावधानी बरतने और जलभराव वाले स्थानों पर जाने से बचने और जलाशयों से दूर रहने का आग्रह किया है.