Rajasthan: कौन हैं 'मदन राठौड़'? जिन्हें मिली राजस्थान BJP प्रदेशाध्यक्ष की कमान, संगठन में बड़ा फेरबदल
Reshuffle in Rajasthan BJP: राजस्थान में बीजेपी ने गुरुवार को संगठन में बदलाव करते हुए नए प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी की घोषणा की है. अब राजस्थान में बीजेपी के कमान राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ (Madan Rathore) को सौंपी गई है.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

मदन राठौड़ का जन्म 1950 में पाली जिले के रायपुर में हुआ.

मदन राठौड़ 1962 ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक बने.

मदन राठौड़ 4 बार भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे हैं.
Reshuffle in Rajasthan BJP: राजस्थान में बीजेपी ने गुरुवार को संगठन में बदलाव करते हुए नए प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी की घोषणा की है. देर रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस संबंध में आदेश जारी किए गए. अब राजस्थान में बीजेपी के कमान राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ (Madan Rathore) को सौंपी गई है.
वहीं अरुण सिंह की जगह सांसद राधा मोहन अग्रवाल का प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. इससे पहले बुधवार शाम को खबर आई थी कि प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. उसी के बाद गुरुवार रात को नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति के आदेश जारी हो गए.
कौन है मदन राठौड़
- मदन राठौड़ का जन्म 1950 में पाली जिले के रायपुर में हुआ.
- राजस्थान यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (बीएससी गणित) किया है.
- 1962 ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक बने.
- 1970 के दशक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में भी कार्य किया है.
- इसके बाद टेक्सटाइल व्यापारी के रूप में कार्य किया था.
- 4 बार भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे है.
- वर्ष 2003 और 2013 में पाली की सुमेरपुर विधानसभा से विधायक रहे है.
- 2008, 2018 और 2023 में टिकट काट दिया गया था.
2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला
मदन राठौड़ को 2023 में बीजेपी ने विधानसभा का टिकट नहीं दिया. वह सुमेरपुर विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. लेकिन बीजेपी ने उनका टिकट काटकर जोराराम कुमावत को दे दिया था. जिससे वह नाराज होकर निर्दलीय मैदान में उतर गए थे. लेकिन बताया जाता है दिल्ली से पीएम मोदी ने इनको फोन कर कहा पर्चा वापस उठाने की बात कही. संघ के अनुशासित सिपाही के नाते राठौड़ ने पर्चा वापस उठा लिया. इसके बाद राजस्थान से इन्हें राज्यसभा भेजा जाता है. लोकसभा चुनाव में इनको बाड़मेर-जैसलमेर सीट की जिम्मेदारी भी मिली.
यह भी पढ़ें...
प्रदेश प्रभारी बने डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल
अब अरुण सिंह की जगह डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को प्रदेश प्रभारी की कमान सौंपी गई है. राधा मोहन यूपी से राज्यसभा सांसद हैं और कर्नाटक का प्रभार भी इन्हीं के पास है. इसके अलावा राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं. वहीं विजया राहटकर को सहप्रभारी के पद पर बरकरार रखा है. राधा मोहन गोरखपुर सदर सीट से 4 बार के एमएलए रहे हैं. इन्होंने 2022 में योगी आदित्यनाथ के लिए अपनी सीट छोड़ दी थी. जिसके बाद इन्हें राज्यसभा भेजा गया था.