राजेंद्र राठौड़ ने पायलट को जमकर घेरा, बोले- खुद भी रहे डिप्टी सीएम, लेकिन कभी कुछ नहीं बोला

राजस्थान तक

rajendra rathore targeted congress government in jan akrosh rally

ADVERTISEMENT

राजेंद्र राठौड़ बोले- हर 15 दिन में CM आवास पर जाता था कटारा, SI के इंटरव्यू भी इन्होंने लिए
राजेंद्र राठौड़ बोले- हर 15 दिन में CM आवास पर जाता था कटारा, SI के इंटरव्यू भी इन्होंने लिए
social share
google news

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पायलट के अनशन को लेकर उन पर निशाना साधा है। पायलट पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो खुद 19 महिनों तक प्रदेश सरकार के अंग थे लेकिन अब अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार किसी तरह अपना कार्यकाल पूरा करना चाहती है क्याोंकि मुख्यमंत्री को पता है कि आने वाले चुनाव में जनता प्रदेश से कांग्रेस की विदाई कर देगी। राठौड़ ने कहा कि पायलट को आज चार साल तक कोई भी चीज नजर नहीं आई। आज तक विधानसभा में वो एक शब्द नहीं बोले और आज यकायक अपनी खींज मिटाने के लिए दूसरे के कंधे का इस्तेमाल कर रहे हैं। जब राजस्थान में दलितों पर अत्याचार हो रहा था, पेपर आउट हो रहे थे और जब भ्रष्टाचार का तांडव हो रहा था तब पायलट नहीं बोले। जयपुर बम ब्लास्ट मामले पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि बुधवार को हमारी जयपुर में बड़ी सभा है। उसके बाद हम एसएलपी में जाएंगे और बम ब्लास्ट के गुनहगारों को सजा दिलाएंगे।

यह भी पढ़ें...

rajendra rathore targeted congress government in jan akrosh rally

    follow on google news