Rajya Sabha Election: राजस्थान में राज्यसभा उपचुनाव का बिगुल बजा, शुरू हुई चुनावी प्रक्रिया, इन नेताओं का नाम चर्चा में

राजस्थान तक

Rajasthan Rajya Sabha Election: राजस्थान में 1 सीट पर राज्यसभा के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश में 3 सिंतबर को एक सीट के लिए उपचुनाव होगा.

ADVERTISEMENT

Rajya Sabha Election
Rajya Sabha Election
social share
google news

Rajasthan Rajya Sabha Election: राजस्थान में 1 सीट पर राज्यसभा के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश में 3 सिंतबर को एक सीट के लिए उपचुनाव होगा. इसके लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के लोकसभा सदस्य चुने के बाद यह सीट रिक्त हो गई है. अब इस सीट पर किसे उतारा जाएगा. इसके लिए दिल्ली से लेकर जयपुर तक खूब मंथन हुआ. 

हालांकि यह यह चुनाव निर्विरोध ही होने की पूरी संभावना है. क्योंकि यह सीट जीतने के लिए बीजेपी के पास पर्याप्त बहुमत है. चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने मंगलवार को मीटिंग भी ली. आपको बता दें राज्यसभा चुनाव के लिए 6 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. 

केसी वेणुगोपाल के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट

आपको बता दें कांग्रेसी नेता केसी वेणुगोपाल का कार्यकाल 21 जून 2026 तक था. लेकिन उन्होंने केरल की अलाप्पुझा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. जिसके बाद उन्होंने राज्यसभा सदस्य से इस्तीफा दे दिया. प्रदेश में राज्यसभा की कुल 10 सीटों में से सिर्फ 1 सीट रिक्त है. इनमें कांग्रेस के पास 5 और बीजेपी के पास 4 सांसद हैं. अब उपचुनाव के बाद दोनों पार्टी के पास राज्यसभा में 5-5 सांसद हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

इन नेताओं के नाम की हो रही चर्चा

राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में कई नेताओं के नाम चर्चाओं में है. इनमें ज्योति मिर्धा, राजेंद्र राठौड़, विजय बैंसला समेत कई अन्य नामों की भी चर्चा है. 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp