RBSE 12th Board Topper: अलवर के नितिन यादव ने हासिल किए 96.80%, सामने आई चौंकाने वाली मार्कशीट
RBSE 12th Board Topper: अलवर के नितिन यादव ने 96.80 प्रतिशत अंक लाकर अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रौशन किया है.
ADVERTISEMENT

अलवर (Alwar news) के नितिन यादव (Nitin yadav) ने 96.80 प्रतिशत अंक लाकर सभी को हैरान कर दिया है. सोमवार को राजस्थान बोर्ड, अजमेर (rbse 12th result 2024) ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस वर्गों का परिणाम जारी किया था जिसमें नितिन यादव ने यह उपलब्धि हासिल की है. अब नितिन यादव की चौंकाने वाली मार्कशीट भी सामने आई है.
96.80 प्रतिशत अंक लाने वाले नितिन यादव अलवर के कोटकासिम में सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र हैं. उनके पिता का नाम राजेश कुमार यादव और माता का नाम मंजू देवी है. नितिन की सफलता से उनके माता-पिता और स्कूल में खुशी का माहौल है.
यह भी पढ़ें: RBSE 12th Result 2024 Topper: अलवर की प्राची सोनी ने रच दिया इतिहास, मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश
फिजिक्स में हासिल किए 100 में से 100 अंक
सरस्वती स्कूल के नितिन ने फिजिक्स विषय में 100 में से 100 अंक हासिल करके सभी को चौंका दिया है. वहीं उनके मैथमेटिक्स में 99, हिंदी में 96, अंग्रेजी में 95 और कैमिस्ट्री में 94 अंक आए हैं. सेशन शुरू होने के साथ ही लगातार मेहनत करके नितिन ने यह उपलब्धि हासिल की है.
यहां देखें नितिन की मार्कशीट
