संजीवनी कोऑपरेटिव घोटाला: CM गहलोत बोले- पीड़ितों का न्याय दिलाने के लिए जेल जाने का भी तैयार

अशोक शर्मा

Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की संजीवनी कोऑपरेटिव में शेखावत सब कुछ थे. उनकी ही चलती है, इस घोटाले में लाखों लोग आरोप लगा रहे हैं कि शेखावत के नाम और उनके […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा की संजीवनी कोऑपरेटिव में शेखावत सब कुछ थे. उनकी ही चलती है, इस घोटाले में लाखों लोग आरोप लगा रहे हैं कि शेखावत के नाम और उनके प्रभाव से रुपए एकत्रित किया गए हैं. इनके और इनके परिवार के लोगों के नाम से कई बार लेन देन हुए हैं, लेकिन उन्होंने मेरे खिलाफ केस कर दिया. मैं चाहता हूं की पीड़ितों को न्याय मिले. उनके रुपए उनको वापस हो. इसके लिए मुझे अगर जेल जाना पड़े तो मैं इसके लिए तैयार हूं.

सीएम ने एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि लाखों लोगों को राहत मिले तो मैं सजा भुगतने के लिए तैयार हूं. सीएम गहलोत ने कहा की कायदे से शेखावत को खुद आगे आकर उन सभी गरीबों की मदद करनी चाहिए और कहना चाहिए की सभी के रुपए वापस लौटाए जाएंगे. सरकार भी इसमें इमदाद देगी. लेकिन आगे नहीं आ रहे क्योंकि खुद मुल्जिम है.

आगे लोगों की परेशानी उन्हें देखनी होगी. हमारे तो उन लोगों की बातें सुनकर आंसू आ गए थे. परिवारों के जीवन भर की पूंजी खत्म हो गई. अब अगर इन्हें न्याय नहीं मिला तो बहुत बड़ा अन्याय होगा.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी जो कि एक मल्टी स्टेट सोसाइटी है. जो मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट 2002 के तहत रजिस्टर्ड है. जिसका रजिस्ट्रेशन 2008 के करीब हुआ है, जिसने एक बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है, जो कि करीब 1000 करोड़ तक का है. इसी को लेकर सीएम गहलोत केंद्रीय मंत्री को घेर रहे हैं.

CM गहलोत से MLA संदीप यादव की हुई मुलाकात, नए जिले की मांग पर सीएम ने दिया यह आश्वासन

    follow on google news
    follow on whatsapp