MLA खिलाड़ीलाल बैरवा के बयान से हलचल तेज, बोले- ‘मुझे सचिन पायलट पसंद थे इसलिए कटा मेरा टिकट’

राजस्थान तक

Rajasthan Election: राजस्थान में चुनावी माहौल बन चुका है. सभी उम्मीदवार अब मैदान में आ चुके हैं. कोई टिकट मिलने से खुश है तो कोई टिकट कटने के बाद नाराज नजर आ रहे हैं. इसी बीच धौलपुर जिले की बसेड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा (Khiladi Lal Bairava) ने टिकट कटने के […]

ADVERTISEMENT

MLA खिलाड़ीलाल बैरवा के बयान से हलचल तेज, बोले- 'मुझे सचिन पायलट पसंद थे इसलिए कटा मेरा टिकट'
MLA खिलाड़ीलाल बैरवा के बयान से हलचल तेज, बोले- 'मुझे सचिन पायलट पसंद थे इसलिए कटा मेरा टिकट'
social share
google news

Rajasthan Election: राजस्थान में चुनावी माहौल बन चुका है. सभी उम्मीदवार अब मैदान में आ चुके हैं. कोई टिकट मिलने से खुश है तो कोई टिकट कटने के बाद नाराज नजर आ रहे हैं. इसी बीच धौलपुर जिले की बसेड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा (Khiladi Lal Bairava) ने टिकट कटने के बाद नाराजगी जाहिर की है. खिलाड़ी बैरवा को पायलट गुट (Sachin Pilot) का नेता माना जाता है. कांग्रेस ने अपनी चौथी सूची में बैरवा की जगह संजय जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है. इसी को लेकर आज बैरवा का फिर से दुख झलक उठा. अब खिलाड़ीलाल बैरवा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर गए हैं.

खिलाड़ी लाल बैरवा ने ट्वीट कर लिखा, “मुझे राजस्थान के भविष्य कहे जाने वाले सचिन पायलट जी पसंद थे गहलोत जी को ये मंजूर नहीं था. इसी राजनीतिक मतभेद के चलेते मेरा टिकट कटा. खैर कोई बात नहीं लेकिन मेरी आखिरी सांस सचिन पायलट जी के लिए समर्पित है, @kharge आपका अपना खिलाड़ी लाल बैरवा जी”

पायलट के साथ इसलिए मिली सजा

टिकट कटने के बाद बैरवा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि हम 25 सितंबर को हुई घटना में आलाकमान के साथ थे, जिसकी मुझे सजा मिली है. इस दौरान उन्होंने पार्टी की बजाय नेताओं को इसका जिम्मेदार ठहराया था. कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए बैरवा ने कहा था कि आप लोगों ने मुझे जितना प्यार दिया है वह पार्टी से भी अधिक है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन देखने को मिलेगा. मैं आपको पीठ नहीं दिखाऊंगा.

यह भी पढ़ें...

 

निर्दलीय मैदान में उतरे खिलाड़ीलाल

आपको बता दें खिलाड़ी बैरवा ने टिकट कटने के बाद राजस्‍थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया था. उन्होंने टिकट कटने के लिए सीएम अशोक गहलोत को जिम्मेदार बताया. खिलाड़ीलाल बैरवा अक्सर अपनी बयानबाजी के चलते सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने सीएम गहलोत को लेकर भी टिप्पणियां की है. कांग्रेस ने संजय जाटव पर भरोसा जताया है. संजय इससे पहले करौली-धौलपुर सीट से कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव भी चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें डॉ.मनोज राजौरिया से करारी हार मिली थी. खिलाड़ीलाल बैरवा ने निर्दलीय अपना नामांकन भरा है.

    follow on google news