Udaipur News: स्कूल में झगड़ गए 2 छात्र और फिर हो गया ये बड़ा कांड! उदयपुर में आगजनी और तोड़-फोड़ के बाद माहौल गरमाया
Udaipur News: उदयपुर शहर में आज बड़ी वारदात हो गई है. जिसके बाद शहर में माहौल बिगड़ता दिख रहा है. शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्टियानी चौहट्टा में 10वीं के छात्रों में शुक्रवार सुबह स्कूल के बाहर चाकूबाजी हो गई. झगड़े में एक छात्र गंभीर घायल हो गया, जबकि दूसरे छात्र के भी चोटें आई हैं.
ADVERTISEMENT

Udaipur News: उदयपुर शहर में आज बड़ी वारदात हो गई है. जिसके बाद शहर में माहौल बिगड़ता दिख रहा है. शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्टियानी चौहट्टा में 10वीं के छात्रों में शुक्रवार सुबह स्कूल के बाहर चाकूबाजी हो गई. झगड़े में एक छात्र गंभीर घायल हो गया, जबकि दूसरे छात्र के भी चोटें आई हैं. हमले के बाद चाकू मारने वाला छात्र मौके से फरार हो गया. हालांकि उसे पुलिस ने डिटेन कर लिया है. घटना में घायल छात्र की पहचान खैरादीवाड़ा निवासी देवराज पुत्र पप्पूलाल मोची के तौर पर हुई है.
इस घटना के बाद शहर में आक्रोश है. जिसके चलते कुछ इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हो चुकी है. इस मामले में जिला कलेक्टर ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं, चाकूबाजी में घायल छात्र की स्थित नाजुक बताई जा रही है. जिसके बाद उसे ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक अयान और देवराज दोनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भट्टियानी चौहट्टा सरकारी स्कूल में 10वीं के छात्र हैं. स्कूल में इनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. उस वक्त स्कूल के अंदर होने से दोनों अलग हो गए. लेकिन लंच ब्रेक के दौरान जैसे ही दोनों स्कूल गेट के बाहर आए, तब अयान कहीं से चाकू ले आया. देवराज से झगड़ते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया.
चाकू देवराज की जांघ पर लगा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. हमला कर अयान मौके से भाग गया. जबकि गंभीर घायल हुए देवराज को स्कूल की टीचर और साथी छात्र स्कूटी पर बैठाकर तत्काल एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और उसका उपचार करवाया. घटनाक्रम की सूचना पर एडि.एसपी उमेश ओझा, डीएसपी छगन पुरोहित, थानाधिकारी माय जाब्ता मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें...
उदयपुर हिंसा: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, हिंदू संगठनों में आक्रोश!
उदयपुर में हुई वारदात के बाद शहर के मधुबन में आक्रोशित भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया तो कई वाहनों में तोड़फोड़ की है. जिसके बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, घायल छात्र के लिए डॉक्टर्स की टीम रेगुलर मोनिटरिंग कर रही है.
घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने चेतक, हाथीपोल, धानमंडी सहित शहर के अंदर के बाजार बंद करवा दिए. बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली भी हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने कहा कि स्कूल छात्रों के बीच इस तरह की घटना चिंतनीय है. आरोपी छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिएय बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते हैं, टीचर्स को भी नजर रखनी चाहिए कि बच्चों के बीच क्या चल रहा है.