इन तारीखों में उदयपुर जाने का है प्लान तो हो जाएं अलर्ट और जान लें IMD की ये चेतावनी

राजस्थान तक

Rajasthan weather update: मौसम विभाग के मुताबिक 5 और 6 अगस्त यानी सोमवार और मंगलवार को उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं तेज, कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है. 

ADVERTISEMENT

तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से. (संपादन राजस्थान तक)
तस्वीर: राजस्थान टूरिज्म के ट्विटर से. (संपादन राजस्थान तक)
social share
google news

राजस्थान टूूरिज्म लवर्स को बारिश के मौसम में मौसम विभाग की ये चेतावनी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए. मौसम विभाग ने उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर समेत कई संभागों के लिए अलर्ट जारी कया है. इस दौरान इन संभागों के कुछ भागोंं में भारी बारिश और आति भारी बारिश के साथ अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अत्यंत भारी बारिश में 200 मिली मीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है. 

राजस्थान (Rajasthan Weather today) में मानसून का रंग कहीं सुकूंन तो कहीं आफत वाला नजर आ रहा है. मौसम खुशगवार होने के बाद लोग पर्यटन का लुत्फ लेने भी निकल रहे हैं. इसी बीच मानसून की तबाही वाली बारिश पर्यटन (rajasthan tourism) का मजा न केवल किरकिरा कर सकती है बल्कि उल्टा परेशानी में डाल सकती है. ऐसे में राजस्थान पर्यटन का लुत्फ लेना है तो मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अलर्ट को नजरअंदाज न करें. ध्यान देने वाली बात है कि पिछले दिनों जयपुर (heavy rainfall in jaipur) में तबाही मचाने वाली 200 मिलीमीटर से ऊपर की बारिश ने सड़कों (Terrifying rain in jaipur) को दरिया बना दिया था. कई जगह सड़कें धंस गई थीं और इस बारिश के चलते एक युवक समेत 3 बच्चों की मौत हो गई. 

मौसम विभाग ने उदयपुर (udaipur tourism), अजमेर, बीकानेर (bikaner tourism) और जोधपुर (jodhpur tourism) संभाग के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 और 6 अगस्त यानी सोमवार और मंगलवार को इन संभागों के कुछ भागों में कहीं तेज, कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है. 

कोटा संभाग के लिए भी 4 अगस्त को ये अलर्ट (IMD alert for heavy rain in Kota)

मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर डीप डिप्रेशन में बदल चुका है. इससे आगामी 48 घंटों में एमपी से होते हुए पूर्वी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने के आसार हैं. इसके प्रभाव से 5 अगस्त को  कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है. आज यानी 4 अगस्त को भी कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें...

4 अगस्त को इन भागों में हुई जमकर बारिश (rain update of rajasthan)

पिछले 24 घंटों में राज्य में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा और जैसलमेर ,बाड़मेर , जालौर , सिरोही , डूंगरपुर के अलावा अजमेर में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश अराई , अजमेर में 102 मिली मीटर और पश्चिमी राजस्थान के  बाड़मेर के गुड़ामलानी में 89 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान के 24 जिलों में IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, नए सिस्टम ने बढ़ाई चिंता!
 

    follow on google news
    follow on whatsapp