गहलोत-पायलट का झगड़ा । बीजेपी के कई नेता लगा देते हैं इसमें अपना तड़का, जी हां अब एक बार फिर से गहलोत-पायलट के झगड़े को बीजेपी के एक नेता ने भुनाने की कोशिश की है। और वो नेता हैं कोटा से बीजेपी के विधायक प्रहलाद गुंजल। गुंजल ने कहा कि 2018 में सरकार लाने के लिए सचिन पायलट का पूरा योगदान रहा लेकिन आलाकमान ने उनके योगदान को नजरअंदाज किया। कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों ने और कांग्रेस ने सचिन पायलट को नजरअंदाज किया है। युवाओं को मौका नहीं देना कांग्रेस को महंगा पड़ेगा। पहले सुनिए गुंजल इसके अलावा क्या कुछ कहा। पहले भी गुंजल पायलट को लेकर इस तरह का बयान दे चुके हैं। गुंजल के साथ ही कई और नेताओं ने भी पायलट को लेकर ऐसी ही बातें कही हैं। यही वजह है कि कांग्रेस अपने दोनों नेताओं के विवाद को इससे पहले सुलझाना चाहती है। जिससे पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं को किसी तरह की कोई छींटाकशी करने का मौका नहीं मिले। आपका इसे लेकर क्या कुछ कहना है, कॉमेंट बॉक्स में हमें अपनी राय बता सकते हैं। Congress fight, Gunjal’s support to Pilot!