डीडवाना: पति की मौत के बाद महिला के खाने में कौन दे रहा था धीमा जहर! क्या है पूरा मामला

ADVERTISEMENT
डीडवाना पुलिस थाने में एक ऐसा मामला दर्ज हुआ है, जिसमें एक विधवा महिला के खाने-पीने की चीजों में (नशीला पदार्थ) धीमा जहर मिलाकर दिया जा रहा था.
डीडवाना पुलिस थाने में एक ऐसा मामला दर्ज हुआ है, जिसमें एक विधवा महिला के खाने-पीने की चीजों में (नशीला पदार्थ) धीमा जहर मिलाकर दिया जा रहा था. यह महिला विधवा होने के बाद अपने मायके मुंबई में रहती है और अपने प्रॉपर्टी के सिलसिले में डीडवाना स्थित ससुराल में आती जाती रहती है. इस महिला के दो बेटियां है, जिसमें एक 19 साल की और दूसरी 15 साल की है.
वह दोनों बेटियां भी अपने ननिहाल मुंबई में रहती हैं और डीडवाना बहुत कम आती हैं. इस बार यह महिला जब डीडवाना आई तो उसकी नौकरानी ने इसके पानी और खाने की चीजों में कुछ संदिग्ध पदार्थ मिलना शुरू कर दिया, जिसके बाद यह बीमार रहने लगी और इसे उल्टी दस्त होने लगे. पीड़ित महिला ने इस घटना को सामान्य घटना समझ कर दवाई लेना शुरू किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
एक दिन अचानक इसने अपने पानी के केन का ढक्कन खुला हुआ देखा तो इसको शक हुआ कि मैं तो इसको टाइट बंद किया था यह किसने खोल दिया, जबकि इसके घर में कोई इसके और नौकरानी के अलावा रहता ही नहीं है. तब इसने अपने पानी के कैन को खोलकर देखा तो उसमें एक सफेद पाउडर जैसा कुछ मिलाया हुआ था. जिसके बाद इसको शक हुआ तो इसने अपनी नौकरानी को फोन कर पूछा कि तूने पानी में क्या मिलाया है. तब उसने कहा कि कचरा गिर गया होगा.
यह भी देखे...
महिला ने नौकरानी से कहा कि तुम अभी मेरे घर आओ मैं तुम्हें दिखाती हूं इसमें क्या है. इसपर नौकरानी ने झट फोन काट दिया और किसी दूसरे व्यक्ति को फोन करने लगी. पीड़ित महिला ने तुरंत फिर से अपनी नौकरानी को फोन मिलाया तो उसका फोन बिजी आ रहा था. तब उसका शक और ज्यादा मजबूत हो गया. उसने अपने मुंह बोले भाई को बुलाया और बताया कि ऐसा कुछ चल रहा है. तब वह अपनी नौकरानी के घर पहुंचे और उसको डांट फटकार कर पूछा कि यह क्या चल रहा था तो उसने बताया कि उसे तो किसी ने पैसे दिए थे यह सब करने के लिए गलती हो गई. नौकरानी माफी मांगने लगी.
पीड़ित महिला ने आरोपी का नाम जानना चाहा तो उसने अलग-अलग नाम बताना शुरू कर दिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने डीडवाना पुलिस थाने पहुंचकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई और उसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नौकरानी के साथ एक अन्य व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन दबाव के चलते और गांठ कर उसे छोड़ दिया, जिसके बाद पीड़ित महिला रुखसाना ने पुलिस को पूछा कि आपने अभी तक आरोपी को क्यों नहीं पकड़ा तो पुलिस ने बहाना बनाया.
राजस्थान तक ने जब पुलिस से जानना चाहा कि एफएसएल रिपोर्ट का क्या हुआ तो बताया गया कि अभी सैंपल भेजेंगे. उसके बाद रिपोर्ट आएगी. उत्तर पता चलेगा किसका मास्टरमाइंड कौन है. पुलिस ने एक बड़े आदमी का बेटा होने के कारण उस आरोपी को मामूली पूछताछ कर छोड़ दिया था. अब पुलिस उसे बचाने में लगी हुई है. पीड़ित महिला पर दबाव बनाया जा रहा है कि राजीनामा कर लो और इस मामले को निपटा दो, लेकिन पीड़ित महिला रुखसाना का कहना है कि वह इस पूरे मामले की तह तक जाना चाहती है और जानना चाहती है कि उसे कौन मारना चाहता है और क्यों मारना चाहता है.










