पायलट गुट के विधायक की गहलोत को चुनौती, बोले- अपने नेता का नहीं छोडूंगा साथ

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

‘I will not leave the pilot’s side, Gehlot, tell what Shobharani did, why did Randhawa ji get upset’?- Solanki

social share
google news

Rajasthan News: सचिन पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पर राजस्थान में तालमेल नहीं करा पाने का आरोप लगाया है. साथ ही उनकी भूमिका पर सवाल उठाए हैं. सोलंकी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चिठ्ठी लिखी है.

इसमें प्रभारी को तालमेल रखने में विफल बताया है. सोलंकी ने सीएम अशोक गहलोत के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम बीजेपी से क्रॉस वोट करने वाली विधायक को बोल्ड कह रहे हैं तो कांग्रेस को वोट करने वाले पायलट समर्थक कायर कैसे हो गए?

सोलंकी ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश प्रभारी को अच्छा तालमेल बैठाना चाहिए था. समन्वय नहीं किया तो पार्टी का नुकसान होगा, किसी व्यक्ति का नहीं. इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी को संज्ञान लेना चाहिए. राजस्थान में अभी तालमेल नहीं है. सोलंकी ने कहा- मुख्यमंत्री का आरोप शर्मनाक था. हम तो मुख्यमंत्री से मिल लिए. हमने कह दिया था कि ऐसी कोई बात नहीं थी. पायलट ने मुझे नहीं बुलाया था हम अपनी इच्छा से गए थे.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

‘I will not leave the pilot’s side, Gehlot, tell what Shobharani did, why did Randhawa ji get upset’?- Solanki

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT