पाली के सिख समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर गुरुद्वारे जाकर दर्शन किया। राजस्थान तक ने करतारपुर से आए सिखों से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपना अनुभव बताया। पाली के लोगों ने करतारपुर गुरुद्वारे में लंगर भी छका और अपने साथ बड़ी संख्या में राशन भी लेकर गए जिसे उन्होंने गुरुद्वारे में दान कर दिया। Pali: Rajasthani returned from Pakistan, ration was also distributed!