Rajasthan new CM: सीएम भजनलाल के पिता ने कह दी ऐसी बात कि मुस्कुरा उठे लोग

ADVERTISEMENT
Rajasthan new CM: भरतपुर के रहने वाले नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप को भरोसा ही नहीं हो रहा कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बन गया. वे तो यहां तक सोच भी नहीं सकते थे.
Bharatpur: भरतपुर के रहने वाले नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप को भरोसा ही नहीं हो रहा कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बन गया. वे तो यहां तक सोच भी नहीं सकते थे. वे चाहते थे कि बेटा प्राइमरी स्कूल में मास्टर बन जाए बस.
उनका कहना है कि हम तो किसान हैं और गांव में 35 बीघा के करीब जमीन है. मैंने बेटे को बीएड की पढ़ाई कराई ताकि वो मास्टर बन जाए और घर परिवार संभाले पर उसे तो राजनीति का चस्का लग गया. वीडियो में सुनिए पिता ने और क्या कहा?
यह भी देखे...
यहां क्लिक करके पढ़ें नए मुख्यमंत्री भजनलाल के पिता का पूरा इंटरव्यू
Bharatpur: When the news of Bhajan Lal becoming CM came, the family could not believe it!