Rajasthan Politics: कांग्रेस की सेना तैयार, प्रमोट हुए डोटासरा के अंडर क्या काम करेंगे Pilot?

ADVERTISEMENT
Rajasthan Politics Update: Congress’s army is ready, what will Pilot do under promoted Dotasra?
जब गोविंद सिंह डोटासरा चुनाव में उतरने का दम भर रहे थे तभी अंदेशा हो गया था कि डोटासरा जी को बड़ा पद मिलने जा रहा है. उनके अंदाज ही लग रहा था कि कांग्रेस आलाकमान उन्हें बड़ी जिम्मदारी देने जा रही है. और जैसा लग रहा था वही हुआ. अब बड़ी खबर है कि गोविंद सिंह डोटासरा को चुनाव समिति का चेयरमैन बनाया गया है. मतलब 2023 में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी अब डोटासरा जी के कंधों पर आ गई है.