राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राजस्थान तक के साथ ख़ास बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी। सचिन पायलट ने राजस्थान चुनाव, अशोक गहलोत, राहुल गांधी की अयोग्यता जैसे कई मुद्दों पर खुलकर अपना पक्ष राजस्थान तक पर रखा। पायलट ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव का ऐलान हो चुका है, इस साल राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी चुनाव होंगे। राजस्थान के संबंध में, कांग्रेस नेतृत्व के लिए लंबित मुद्दों को हल करना महत्वपूर्ण है ताकि पार्टी सामूहिक रूप से लड़ सके। पायलट ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर केन्द्र सरकार पर नाराज़गी जाहिर की, उन्होंने कहा कि आज देश की संवैधानिक संस्थाओं की भी स्वतंत्रता खतरे में पड़ चुकी है। राजस्थान कांग्रेस पर पूछे गए सवाल पर पायलट ने कहा कि वो पहले भी आलाकमान तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं अब फैसला लेना ना लेना ये शीर्ष नेतृत्व को तय करना होगा। सचिन पायलट ने बातों ही बातों में फिर से ये कह दिया कि जिन्होंने पार्टी के लिए मेहनत की है, उन्हें फल मिलना चाहिए, कार्यकर्ताओं और पुराने नेताओं की अनदेखी कर सरकार रिटायर होने वाले अधिकारियों पर ज्यादा मेहरबानी दिखाती है ,जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है। Sachin Pilot asked, why is Gehlot kind to retired officers? Exclusive interview