कौन हैं सानिया चंडोक? जिससे हुई अर्जुन तेंदुलकर की सगाई, अरबपति परिवार से है संबंध

NewsTak

Who is Sania Chandok: इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक के साथ सगाई कर ली है. सानिया मुंबई के एक मशहूर कारोबारी परिवार से आती हैं.

ADVERTISEMENT

 Sania Chandok
Sania Chandok
social share
google news

Who is Sania Chandok: इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक के साथ सगाई कर ली है. सानिया मुंबई के एक मशहूर कारोबारी परिवार से आती हैं. यह सगाई एक निजी समारोह में हुई, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी सदस्यों और दोस्तों ने हिस्सा लिया.

कौन हैं सानिया चंडोक?

सानिया चंडोक, रवि घई की पोती हैं. सानिया का परिवार मुंबई के बड़े व्यापारियों में गिना जाता है. उनके परिवार के पास इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी जैसे मशहूर ब्रांड हैं.

सानिया चंडोक कारोबारी घराने से आती हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपनी भी एक अलग पहचान भी बनाई है.  सानिया ने अपना करियर खुद शुरू किया है.उन्होंने मुंबई में 'मिस्टर पॉज़' नाम का एक प्रीमियम पेट सैलून, स्पा और स्टोर खोला है. सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है और वह एक एनिमल लवर हैं.

यह भी पढ़ें...

क्रिकेट करियर में बेंच पर बैठे रहे अर्जुन

जहां एक ओर अर्जुन की निजी जिंदगी में खुशियां आई हैं, वहीं उनके क्रिकेट करियर में थोड़ा ठहराव देखने को मिला है. हाल ही में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस (MI) के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपए की बेस प्राइस पर रिटेन किया था लेकिन वे पूरे सीजन बेंच पर ही बैठे रहे.

अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट रिकॉर्ड

25 साल के अर्जुन तेंदुलकर एक ऑलराउंडर प्लेयर हैं और घरेलू क्रिकेट में गोवा की टीम के लिए खेलते हैं. उन्होंने अब तक 17 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट-ए और 24 टी20 मैच खेले हैं. इसके अलावा अर्जुन ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं और 13 रन बनाए हैं.

- फर्स्ट क्लास मैचों में: उन्होंने 37 विकेट और 532 रन बनाए हैं.

- लिस्ट-ए मैचों में: उन्होंने 25 विकेट और 102 रन दर्ज किए हैं.

- टी20 मैचों में: उन्होंने 27 विकेट और 119 रन बनाए हैं.

    follow on google news