अयोध्या के इस मंदिर में झूठ बोलने वालों का खुल जाता है राज
अयोध्या में सरयू तट पर ये है लक्ष्मण किला स्थित है. मान्यता है कि लक्ष्मण किला में दैवीय चमत्कार देखने को मिलते है. यहां भगवान श्री राम के भाई लक्ष्मण के मंदिर में भगवान श्री राम के साथ-साथ लक्ष्मण और मां सीता विराजमान हैं. मान्यता ये भी है कि इस मंदिर में झूठी कसमें नहीं खाई जाती हैं, अगर..
ADVERTISEMENT

भगवान राम की नगरी अयोध्या में स्थित हनुमानगढ़ी के पास लक्ष्मण किला एक ऐसा मंदिर है जहाँ झूठ बोलने वालों का राज खुल जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में भगवान हनुमान स्वयं विराजमान हैं और वे झूठ बोलने वालों को दंड देते हैं. आइए जानते हैं लक्ष्मण किला मंदिर के बारे में.
मंदिर को लेकर ये हैं मान्यताएं
अयोध्या में सरयू तट पर ये है लक्ष्मण किला स्थित है. मान्यता है कि लक्ष्मण किला में दैवीय चमत्कार देखने को मिलते है. यहां भगवान श्री राम के भाई लक्ष्मण के मंदिर में भगवान श्री राम के साथ-साथ लक्ष्मण और मां सीता विराजमान हैं. मान्यता ये भी है कि इस मंदिर में झूठी कसमें नहीं खाई जाती हैं, अगर कोई व्यक्ति किसी विवाद के निपटारे में झूठी कसम खाता है तो उसको उसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ सकता है. बता दें कि लक्ष्मण किला वही स्थान है जहां लक्ष्मण जी ने श्री राम द्वारा दिए गए वचन का पालन करते हुए अपना शरीर त्याग दिया था. इससे न केवल झूठ बोलने वाले का राज खुल जाता है बल्कि कोई चाहकर भी उस व्यक्ति पर भरोसा नहीं कर पाता है.
विवाद के निपटारे के लिए आते हैं लोग
अयोध्या नगरी के लोगों के द्वारा कहा जाता है कि यहां लोग अपने विवादों को निपटाने आते हैं। इस मंदिर में सच्ची शपथ ली जाती हैं. यदि कोई व्यक्ति किसी विवाद में झूठी कसम खाता है, तो उसका झूठ काफी समय तक टिक नहीं पाता और सच्चाई सामने आ ही जाती है. साथ ही उसे दंड भी मिलता है.
यह भी पढ़ें...
भगवान राम को दिखाया जाता है दर्पण
लक्ष्मण किले में भगवान श्री राम का बाल रूप भी विराजमान है. यहां भगवान राम को श्रृंगार के बाद दर्पण दिखाने की प्रथा है. मान्यता है कि जैसे कोई भी पुरुष जब अपना श्रृंगार करता है तो वह दर्पण को देखकर खुश होता है. उसी तरीके भगवान राम का भी जब श्रृंगार किया जाता है, तो इनको दर्पण दिखाकर यह भाव प्रकट किया जाता है कि प्रभु आप बहुत सुंदर लग रहे हैं.
सर्पदंश से मिलती है मुक्ति
लक्ष्मण किले की एक मान्यता और है कि जिसे सर्पदंश का भय होता है, वह लक्ष्मण किला मंदिर में दर्शन करता है. तो उसे सर्पदंश के भय से छुटकारा मिलता है.