Delhi Weather Today: दिल्ली में ठंड बरकरार, खराब हवा ने बढ़ाई टेंशन, जानें 5 जनवरी का मौसम अपडेट

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ ही खराब हवा की मार जारी है. हालांकि, कोहरे से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने 5 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरा छाने का अनुमान जताया है.

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update
social share
google news

Delhi Weather Alert: देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड और खराब हवा की मार जारी है. हालांकि काेहरा न लगने के कारण थोड़ा राहत है. इस बीच आज यानी 5 जनवरी के लिए  मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है. इसके तहत दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय अलग अलग हिस्सों में कोहरा छाए रहने का अनुमान है. इसमें नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैस इलाके शामिल हैं. हालांकि, IMD के मुताबिक आज यहां दिन में आसमान साफ रहने की उम्मीद है. लेकिन प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली का औसत AQI 310 के साथ बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. इसमें जहांगीरपुरी और चांदनी चौक जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

5 जनवरी 2026 को रहेगा दिल्ली का मौसम?

माैसम विभाग के अनुसार आज यानी 5 जनवरी को दिल्ली में सुबह के समय कई जगहों पर छिछला कोहरा और कहीं कहीं पर मध्यम कोहरा छाया रहेगा.  इसके साथ ही आज दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. IMD के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से कम यानी 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की यानी 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की बात कही गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह उत्तरी दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, फरीदाबाद, गुडगांव, नोएडा और गाजियाबाद में कहीं कहीं कोहरा छाया रहेगा. इसके लिए IMD ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग का ऑफिशियल पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

अगर आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. वहीं 6 जनवरी 2026 को इसमें 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की हल्की बढ़ोतरी होगी और उसके बाद 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। नतीजतन, न्यूनतम तापमान सामान्य  -1.5°C से 1.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि, 6 और 10 जनवरी 2026 के दिल्ली का तापमान सामान्य से ऊपर यानी 1.6°C से 3.0 डिग्री सेल्सियस  रहने की संभावना है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. फिर अगले 4 दिनों तक मुख्य रूप से साफ रहेगा और उसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

कोहरे से राहत लेकिन प्रदूषण की मार जारी

दिल्ली में प्रदूषण में अभी कई इलाकों में गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.हालंकि इस दौरन लाेगों को कोहरे और धुंध से राहत जरुर है. लेकिन इससे ठंड में कोई कमी नहीं आई है. CPCB के मुताबिक कल यानी 4 जनवारी शाम 7 बजे तक दिल्ली का ओवरऑल AQI  310 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, इन इलाकों में शाम 4 बजे तक सबसे अधिक AQI दर्ज किया गया. 

  •  जहांगीरपुरी - 365.00
  • चांदनी चौक - 364.00
  • आनंद विहार - 356.00
  • नेहरू नगर - 346.00
  • डीटीयू - 341.00
  • अशोक विहार - 339.00
  • डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज - 339.00
  • नरेला - 339.00
  • दिलशाद गार्डन - 335.00
  • मुंडका- 332.00

यहां देखें AQI की रेंज

AQI  रेंज  हवा की गुणवत्ता  स्वास्थ्य पर प्रभाव
0-50  अच्छा (Good)  हवा की गुणवत्ता ठीक रहती है, स्वास्थ्य पर न्यूनतम असर
51-100 संतोषजनक  (Satisfactory) संवेदनशील लोगों को हल्की सांस की परेशानी
101-200 मध्यम (Moderate) फेफड़ों, अस्थमा और हृदय रोगियों को सांस लेने में दिक्कत
201-300 खराब (Poor) लंबे समय तक संपर्क में रहने पर अधिकांश लोगों को परेशानी
301-400 बहुत खराब (Very Poor) लंबे समय तक रहने पर श्वसन संबंधी बीमारियां
401-500 गंभीर(Severe) स्वस्थ लोगों पर भी असर, बीमारों की स्थिति गंभीर

    follow on google news