ये हैं दिल्ली के 5 सबसे फेमस हिंदू मंदिर, फैमिली के साथ जरूर जाएं घूमने
अगर आप भी दिल्ली घूमना चाहते हैं और किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको दिल्ली के 5 फेमस मंदिरों के बारे में बताते हैं. इन मंदिरों का ऐतिहासिक महत्व तो है ही लेकिन...
ADVERTISEMENT

देश की राजधानी दिल्ली की सैर करने हर साल लाखों-करोड़ों लोग आते हैं. अगर आप भी दिल्ली घूमना चाहते हैं और किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको दिल्ली के 5 फेमस मंदिरों के बारे में बताते हैं. इन मंदिरों का ऐतिहासिक महत्व तो है ही लेकिन मान्यता है कि यहां माथा टेकने से आपके मन की हर मुराद पूरी हो जाती है. अगर आप आध्यात्मिक हैं और भव्य मंदिर देखने और वहां के इतिहास के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो आपको एक बार इन मंदिरों में जरूर जाना चाहिए. तो आइए जानते हैं दिल्ली के 5 सबसे फेमस मंदिर कौन से हैं.
-
अक्षरधाम मंदिर
दिल्ली के सबसे अधिक घूमें जाने वाले मंदिर में से एक अक्षरधाम मंदिर यमुना नदी के तट पर स्थित है, जो कि 100 एकड़ की भूमि पर फैला हुआ है. खास बात यह है कि इस मंदिर का नाम दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. आपको बता दें, अक्षरधाम मंदिर साल 2005 में खोला गया था, जो भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है. इस मंदिर परिसर में भारत के 20,000 महापुरूषों की मूर्तियां भी स्थापित हैं. इस फेमस मंदिर का निर्माण संगमरमर और बलुआ पत्थर से किया गया है.
वहीं, अक्षरधाम मंदिर की टाइमिंग की बात करें तो यह सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है. खास बात ये है कि मंदिर में प्रवेश के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है, लेकिन यदि आप यहां आयोजित होने वाले लेजर शो में हिस्सा लेना चाहते है तो उसके लिए आपको टिकट लेना होगा.
यह भी पढ़ें...
-
छतरपुर मंदिर
दक्षिणी दिल्ली में स्थित छतरपुर मंदिर मां दुर्गा के नौ अवतारों में से एक देवी कात्यायनी को समर्पित है, जिसे श्री आद्य कात्यायनी शक्ति पीठम के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें, इस मंदिर का निर्माण संत शिरोमणि बाबा नागपाल जी ने साल 1974 में की थी. खास बात ये है कि लगभग 70 एकड़ में फैले इस विशाल मंदिर परिसर में 20 अन्य मंदिर भी स्थापित है. यह मंदिर दिल्ली के सबसे खूबसूरत और शानदार मंदिरों में शुमार है. वहीं, इस मंदिर में विशाल पेड़ है, जहां लोग मन्नत का धागा, चुनरी या चूड़ी बांधते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मन्नत जल्दी पूरी होती है.
छतरपुर मंदिर की टाइमिंग की बात करें तो यह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है. आपको बता दें, इस मंदिर में एंट्री बिल्कुल फ्री है.
-
कालकाजी मंदिर
कालकाजी मंदिर अरावली पर्वतमाला के सूर्यकूट पर्वत पर स्थित है, जो मां काली को समर्पित है. पौराणिक कथा की मानें तो इसी जगह मां काली ने राक्षसों का संहार किया था, इसलिए मंदिर को सिद्ध पीठ और जयंती काली पीठ के नाम से भी जाना जाता है. बता दें, नवरात्रि के दौरान कालकाजी मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
कालका देवी मंदिर की टाइमिंग की बात करें तो यह सुबह 5 से रात 11 बजे तक खुला रहता है और यहां दर्शन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है.
-
झंडेवालान हनुमान मंदिर
यह मंदिर करोल बाग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो लाइन के ऊपर स्थित है, जो 108 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति के लिए जाना जाता है. इस मंदिर को संकटमोचन धाम के नाम से भी जाना जाता है. बता दें, इस मंदिर का निर्माण नागाबाबा श्री सेवागिरी जी महाराज ने करवाया था. जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर का निर्माण 1994 में शुरू हुआ था, जिसे पूरा होने में करीब 13 साल लगे थे. झंडेवालान हनुमान मंदिर दिल्ली के सबसे फेमस मंदिर में से एक है जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन के लिए आते है जबकि यही भीड़ मंगलवार के दिन कई गुना बढ़ जाती है.
आपको बता दें, झंडेवालान हनुमान मंदिर में दर्शन का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक है और यहां कोई एंट्री फीस नहीं देना पड़ता है.
-
शनिधाम मंदिर
दिल्ली के असोला में स्थित इस मंदिर में चट्टान से तराशी गई शनि देव की मूर्ति स्थापित है. आपको बता दें, यह मूर्ति 21 फीट ऊंची है और इसे दुनिया की सबसे ऊंची शनि देव की मूर्ति माना जाता है. शनि देव के अलावा इस मंदिर में अन्य देवताओं जैसे हनुमान जी, माता जगदम्बा, शिवलिंग और अन्य देवता के मंदिर भी हैं. इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि मंदिर में कोई पुजारी या ऋषि नहीं है, यहां आने वाले सभी भक्त खुद ही शनि देव की मूर्ति की पूजा करते हैं.
आपको बता दें कि शनि धाम मंदिर में दर्शन का समय सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक है और यहां किसी भी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं लगता है.