रेलवे ने फिर बदले टिकट बुकिंग के नियम, अब एक दिन पहले ही करना होगा ये जरूरी काम!

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/6

भारतीय रेलवे अपनी सेवा को बेहतर बनाने के लिए लगातार नियमों में बदलाव करता रहता है. अब रेलवे ने इमरजेंसी कोटा (Emergency Quota) से जुड़े टिकट बुकिंग के नियमों में नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. अब इस कोटे के लिए यात्रा से एक दिन पहले ही आवेदन करना होगा. इससे यात्रियों को आखिरी समय की परेशानी कम होगी और ऑपरेशन भी बेहतर तरीके से चल सकेगा.

2

2/6

इमरजेंसी कोटा क्या है?  इमरजेंसी कोटा ऐसा रिजर्व सीट सिस्टम है जो सरकारी अधिकारियों, सांसदों और अन्य खास लोगों के लिए रखा जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर वे आसानी से टिकट ले सकें. इसके बाद सीनियर सिटीजन, मेडिकल इमरजेंसी, नौकरी के लिए इंटरव्‍यू जैसी विशेष स्थितियों में भी इस कोटे से सीट मिल सकती है. पहले इस कोटे के लिए यात्रा के दिन ही आवेदन किया जा सकता था, लेकिन अब ये नियम बदल गया है.

3

3/6

नए नियम क्या हैं? सुबह 12 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों के लिए इमरजेंसी कोटा आवेदन यात्रा से एक दिन पहले दोपहर 1 बजे तक देना होगा. दोपहर 1:01 बजे से रात 11:59 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए भी आवेदन यात्रा के एक दिन पहले दोपहर 1 बजे तक करना जरूरी होगा. रविवार या सरकारी छुट्टियों पर चलने वाली ट्रेनों के लिए आवेदन वर्किंग डे को ही स्वीकार किया जाएगा.

4

4/6

टिकट बुकिंग में और भी बदलाव- इमरजेंसी कोटा के अलावा रेलवे ने अन्य नियम भी कड़े किए हैं: अब ट्रेन के चलने से 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार होगा, जबकि पहले यह 4 घंटे पहले बनता था. इससे टिकट कंफर्म नहीं होने पर यात्रियों को विकल्प चुनने का ज्यादा मौका मिलेगा. तत्काल टिकट (Tatkal) बुक करने के लिए आधार कार्ड से वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया गया है.

5

5/6

बिना आधार OTP के टिकट बुकिंग संभव नहीं है. ये नियम 15 जुलाई से लागू हो चुका है. वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को अब स्लिपर और एसी कोच में यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलेगी. इससे यात्रा बेहतर और व्यवस्थित होगी.

6

6/6

यात्रियों के लिए फायदेमंद बदलाव- इन नए नियमों से यात्रियों को इमरजेंसी में टिकट पाने में होने वाली दिक्कतें कम होंगी और टिकट हासिल करने की प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी होगी. साथ ही, आधार से वेरिफिकेशन होने से टिकट बुकिंग सुरक्षित होगी और ट्रेन के चलने से पहले चार्ट जल्दी बनने से व्यवस्थाएं बेहतर होंगी.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp