प्रेमानंद महाराज को किडनी देने के ऑफर पर हुई ट्रोलिंग तो भड़के राज कुंद्रा, बोले-' हम अजीब दुनिया में रहते हैं'

न्यूज तक

Shilpa Shetty Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचे. महाराज जी से बातचीत करने के दौरान राज कुंद्रा ने उन्हें किडनी देने की पेशकश कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद लाेग उन्हें ट्रोल करने लगे.

ADVERTISEMENT

Shilpa Shetty and Raj Kundra
Shilpa Shetty and Raj Kundra
social share
google news

Shilpa Shetty Raj Kundra: वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के पास आशीर्वाद लेने अक्सर कई पॉपुलर चेहरे पहुंचते रहते हैं. इस बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ भी वृंदावन पहुंचीं. दाेनों ने प्रेमानंद की शरण में जाकर उनके प्रवचन सुने. इस दौरान शिल्पा और राज कुंद्रा बाबा के सामने हाथ जोड़कर बैठे नजर आए.प्रवचन के दौरान शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने महाराज से सवाल भी पूछे.

राज कुंद्रा ने तो महाराज जी के सामने कुछ ऐसा कहा कि इससे वहां मौजूद सभी लोगे चौंक गए. उनकी इस पूरी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस बयान को लेकर राज कुंद्रा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा. ऐसे में अब राज कुंद्रा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है.

प्रेमानंद की शरण में शिल्पा-राज कुंद्रा

वहीं, शिल्पा शेट्टी ने पूछा था कि 'महाराज जी राधा जप कैसे करना चाहिए'? इस पर महाराज जी ने कहा कि राधा नाम जपने से किस तरह से कष्टों का दूर होंगे. इस दौरान महाराज जी बोला कि अगर संतों का वचन मानकर आगे बढ़ते रहोगे तो निश्चित बेड़ा पार हो जाएगा.
 

यह भी पढ़ें...

वहीं, इस बीच महाराज बताया कि उनकी दोनों ही किडनियां फेल हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से वो खराब किडनियों  के सहारे ही जीवन यापन कर रहे हैं. महाराज जी ने ये भी कहा कि भगवान का कभी भी बुला सकते हैं. लेकिन उन्हें कभी इस बात का डर नहीं लगा. इसके बाद राज कुंद्रा ने अपनी बात कही.

राज कुंद्रा ने रखा ये प्रस्ताव

राज कुंद्रा ने कहा कि “मैं कई आपको कई सालों से आपको फॉलो कर रहा हूं.मैं आपकी तकलीफ को समझ सकता हूं. मैं कहना चाहता हूं कि अगर कभी मैं आपके काम आ सकता हूं, तो मेरी एक किडनी आपके नाम है.” राज कुंद्रा के ऑफर  के बाद महाराज जी ने  “नहीं-नहीं, तुम स्वस्थ रहो, सुखी रहो, प्रसन्न रहो. मैं भगवान की कृपा से एकदम स्वस्थ हूं. जब तक उनका बुलावा नहीं आएगा तब तक ये किडनी हमको नहीं ले जाएगी और जब बुलावा आ जाएगा तो जिसका आता है उसे जाना ही पड़ता है. महाराज ने आगे कहा कि "मैं आपका सद्भाव हृदय से स्वीकार करता हूं. आप स्वस्थ रहो प्रसन्न रहो, सुखपूर्वक आनंदपूर्वक रहो और नाम-जप करते रहना. हालांकि, राज कुंद्रा की ये बात सुनकर तो शिल्पा भी हैरान रह जाती हैं.

यहां देखें राज कुंद्रा का वायरल वीडियो

'हम अजीब दुनिया में रहते हैं'

वहीं, अब इस बीच वीडियो वायरल हुआ तो राज कुंद्रा का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जाने लगा. ऐसे में अब राज ने अपने X अकाउंट पर ट्रोलर्स को जवाब दिया है. यहां राज ने लिखा, ' हम अजीब दुनिया में रहते हैं, जब कोई किसी की जान बचाने के लिए अपना एक हिस्सा देने का फैसला करता है, तो उसे पीआर स्टंट कहकर मजाक उड़ाया जाता है. अगर करुणा एक स्टंट है तो दुनिया इसे और देखे. अगर मानवता एक रणनीति है तो ज्यादा लोग इसे अपनाएं.

यहां देखें उनका पूरा पोस्ट

    follow on google news