UP: लखनऊ में BJP की महिला नेता से शादी का झांसा देकर छेड़छाड़, युवक पर लगा धमकी और अश्लील हरकतों का आरोप

न्यूज तक

Lucknow Crime News : यूपी के लखनऊ में बीजेपी की महिला बूथ अध्यक्ष ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि युवक मिलने के बहाने उसके साथ अश्लील हरकतें करता था. अब इस मामले में पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करवाया है.

ADVERTISEMENT

Lucknow Crime News
Lucknow Crime News
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बीजेपी की महिला नेत्री ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर छेड़छाड़ और फिर धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में अब पीडि़ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, महिला बीजेपी की बूथ अध्यक्ष हैं. बताया जा रहा कि उनकी मुलाकात ऑनलाइन शादी के पोर्टल पर हर्ष वर्धन कश्यप नाम के एक शख्स से हुई थी. इस दौरान आरोपी युवक ने खुद को चिनहट का रहने वाला बताया था. आराेपी हर्ष वर्धन का कहना था कि वे तलाकशुदा है और मारुति कंपनी में असिस्टेंट सर्विस मैनेजर के पद पर है. लेकिन, बाद में पता चला कि आरोपी युवक शादीशुदा है और उसके दो बच्चों भी हैं.

मिलने के बहाने करता था अश्लील हरकतें

जानकारी के अनुसार, दोनों की दो बार मुलाकात हुई. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक जब पहली बार 13 जून को दोनों मिले तो आरोपी हर्ष वर्धन ने शादी का प्रस्ताव रखा. फिर इस बीच उसने अंधेरे का फायदा उठाकर गलत तरीके से छुआ. वहीं, इसके बाद दोनों की मुलाकात 5 जुलाई फिर हुई. अब आरोपी ने इंगेजमेंट की तारीख 12 जुलाई बताई और इसी बहाने दोबारा अश्लील हरकतें कीं.

यह भी पढ़ें...

जान से मारने की दी धमकी: पीड़िता

पीड़िता का कहना कि जब उसने आरोपी हर्ष वर्धन कश्यप के बारे में और जांच पड़ताल की तो उसे आराेपी के बारे में कई और चौंकने वाली बात पता चली. महिला ने अनुसार, आरोपी हर्ष वर्धन ने पीड़िता को 11 जुलाई यानी सगाई से एक दिन पहले व्हाट्सऐप कॉल की और सारे मैसेज और फोटो डिलीट करने को कहा. पीड़िता ने बताया कि ऐसे न करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. वहीं, इसके बाद आरोपी ने कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया.

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने पीड़िता की  शिकायत के आधार पर आरोपी हर्षवर्धन कश्यप के खिलाफ अब भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 और 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है. अब फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: रास्ते में ऐसा क्या हुआ कि कैब में पति-पत्नी ड्राइवर से कार रोकने के लिए जोड़ने लगे हाथ? Video वायरल

    follow on google news