आगरा में 3 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 70 साल के ससुर को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद खेत में फेंका शव
Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर अपने 70 साल के ससुर की गला घोंटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला पहले पति की हत्या मामले में भी जेल जा चुकी है
ADVERTISEMENT

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से गुरुवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर की हत्या करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि महिला 3 बच्चों की मां है और वे पति की हत्या के मामले में पहले जेल भी जा चुकी है.
ये पूरा मामला आगरा के मरौली थाना के इलाके का है. मृतक बुजुर्ग की पहचान राजवीर सिंह के रूप में हुई है. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसके प्रेमी को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गुरुवार को बमरौली थाना क्षेत्र के महल बादशाही इलाके में 70 साल के बुजुर्ग राजवीर सिंह का शव खेत में मिलने के बाद से इलाके में सनसनी मच गई थी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जांच में पता चला कि बहू बबली ने अपने प्रेमी प्रेम सिंह के साथ मिलकर ये साजिश रची थी. दोनों ने बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या की. फिर इसके बाद उसके बाद शव को खेत में फेंक दिया.
यह भी पढ़ें...
पति की हत्या के मामले में गई थी जेल
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के पति हरीओम की हत्या लगभग 6 साल पहले हो गई थी. इस मामले में पत्नी बबली को जेल भी हुई है. बबली की दो बेटियां और एक बेटा था. बबली जेल में रहने के दौरान उसके 8 साल के बेटे ने अपनी जान दे दी थी. घटना के बाद बबली ने शक जताया था कि उसके बेटे की मौत ससुराल पक्ष की वजह से हुई. यही वजह है कि उसके कदम अपराध की तरफ बढ़ गए.
लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जानकारी के अनुसार, बबली और प्रसंग प्रेम सिंह के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम सिंह पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. पुलिस के मुताबिक, मुन्नी देवी (मृतक की पत्नी) अपनी पोतियों का पालन-पोषण अपने घर पर ही करना चाहती थीं. लेकिन बबली उनसे दूर दिगनेर गांव में बच्चों के साथ किराए पर रह रही थी. बताया जा रहा है कि इसी विवाद को सुलझाने के लिए राजवीर सिंह को घर पर बुलाया गया था. लेकिन उनकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने दोनों को पकड़ा
बुजुर्ग का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो बबली को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसके प्रेमी प्रेम सिंह को एक मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया. इस मुठभेड़ में प्रेम सिंह के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: ‘दादा एस्ट्रोलॉजर’ की काली करतूत! भविष्य का डर दिखाकर पहले कराया महिला तलाक, फिर बनाए संबंध