अयोध्या में दीपोत्सव 2025: मल्टीमीडिया प्रोजेक्शन, लेजर शो के अलावा 26 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
अयोध्या में परंपरा, तकनीक और संस्कृति का होगा अनूठा संगम. 45 मिनट का मनोरम कार्यक्रम, सरयू के घाटों को 26 लाख से ज़्यादा दीयों से किया जाएगा रौशन.
ADVERTISEMENT

अयोध्या में 18 से 20 अक्टूबर तक होने वाले दीपोत्सव 2025 को भव्य, दिव्य तरीके से मनाने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. पारंपरिक दीप प्रज्जवन के अलावा सरयू नदी के घाटों पर एक शानदार मल्टीमीडिया प्रोजेक्शन और लेजर शो की भी तैयारी है. जिसमें 100 से ज्यादा लाइव कलाकार इसकी भव्यता में चार चांद लगाएंगे.
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "दीपोत्सव 2025 में आधुनिक तकनीक के माध्यम से भगवान राम के अयोध्या लौटने के आनंद को फिर जीवंत किया जाएगा. पूरा शहर जगमगाएगा और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में सरयू के घाटों पर 26 लाख से ज्यादा दीये जलाए जाएंगे. देश-विदेश से पर्यटक इस भव्य उत्सव के साक्षी बनेंगे. यह आयोजन पिछले सभी समारोहों से कहीं अधिक भव्य होगा और आगंतुकों और दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं."
45 मिनट का मल्टीमीडिया शो
उत्तर प्रदेश के पर्यटन निदेशक प्रखर मिश्रा ने इंडिया टुडे को बताया कि इस वर्ष के उत्सव में भगवान राम की कथा सुनाने के लिए प्रोजेक्शन मैपिंग, लेजर इफेक्ट्स, लाइव कलाकारों, आतिशबाजी और संगीत का 45 मिनट का प्रदर्शन शामिल होगा. यह शो परंपरा, तकनीक और कल्पना का एक अनूठा मिश्रण प्रस्तुत करेगा.
यह भी पढ़ें...
100 से ज्यादा कलाकार लाइव प्रस्तुति देंगे
राम की पैड़ी पर एक विषयगत प्रोजेक्शन मैपिंग शो का मंचन किया जाएगा, जिसमें 100 से ज्यादा लाइव कलाकार शामिल होंगे. पिछले संस्करणों के विपरीत, इस वर्ष की प्रस्तुति में नए दृश्य, संगीत, स्टोरीबोर्ड और एनिमेशन शामिल होंगे. 200 मीटर से भी ज्यादा लंबी भव्य झांकियां सरयू के जल पर रामायण को जीवंत कर देंगी, जिससे दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव मिलेगा.
यह भी पढ़ें: