70 साल के बुजुर्ग को पहले सपने में आता है सांप…फिर हकीकत में डसता है, 39 साल से चल रहा है सिलसिला!

Jhansi Snake News: झांसी के चिरगांव क्षेत्र से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां 70 वर्षीय सीताराम अहिरवार को पिछले 39 सालों से हर तीन साल में एक काला सांप डसता है. हैरानी की बात ये है कि अब तक 13 बार सांप उन्हें डस चुका है, लेकिन हर बार बुजुर्ग की जान बच जाती है.

ADVERTISEMENT

झांसी में बुजुर्ग को 39 साल से हर तीन साल में डसता है सांप
झांसी में बुजुर्ग को 39 साल से हर तीन साल में डसता है सांप
social share
google news

Jhansi Snake News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 70 वर्षीय सीताराम अहिरवार की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, पिछले 39 सालों से सीताराम को हर तीन साल में एक काला सांप आकर डसता है. लेकिन हर बार उनकी जान बच जाती है. बताया जा रहा है कि अब तक 13 बार सांप उन्हें डस चुका हैं. सांप के डसने को ये सिलसिला तब शुरू हुआ जब उनकी उम्र 40 से 42 साल के बीच थी.

सपने में आता है सांप, फिर काटता है

सीताराम अहिरवार झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र के पट्टी कुमर्रा गांव के रहने वाले हैं. उनके परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि सांप काटने से दो दिन पहले सीताराम को सपना आता है कि सांप उन्हें काटने वाला है. इस दौरान उन्होंने कई बार बचने की कोशिश भी की. लेकिन हर बार सांप उन्हें डस लेता है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सांप परिवार के किसी और सदस्य को नहीं काटता. झाड़फूंक करने वाले कमलेश के अनुसार, सांप हर बार काला होता है.

झाड़फूंक से बचती है जान

सीताराम को झाड़फूंक के बाद खेरापति मंदिर में लेकर जाया जाता है. यहां उनका बंधन काटते हैं. सीताराम का मानना है कि ये सांप कोई देवता हो सकता है. साथ ही वो ये भी मानते है कि ये किसी पुराने विवाद या गड़े धन से जुड़ा मामला हो भी सकता है. बता दें कि हाल ही में सीताराम को सांप फिर काटा है. लेकिन हर बार की तरह वे इस बार भी वे सही सलामत हैं. अब ये अनोखा मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: घर की फैंसी लाइट में घुसा जहरीला सांप, देखते ही परिवार के उड़ गए होश, फिर ऐसे किया गया रेस्क्यू!

    follow on google news