धर्म परिवर्तन कर शादीशुदा महिला को बनाया ‘खुशबू खातून’, चेन्नई से बरामद…नोएडा पुलिस ने ऐसे किया मामले का भंडाफोड़
Noida news: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि राजा मियां उर्फ एहसान नाम के शख्स ने एक शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया और फिर उससे निकाह कर लिया. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT

Noida news: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने राजा मियां उर्फ एहसान काे एक 6 बच्चे की मां काे प्रेमजाल में फंसाकर उससे निकाह करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं आराेपी ने महिला का धर्म बदलकर उसका खुशबू खातून रख दिया. जानकारी के अनुसार, पीड़िता यूपी के नोएडा के गढ़ी चौखंडी की रहने वाली है. पुलिस ने अब महिला को तमिलनाडु के चेन्नई से बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा मियां उर्फ एहसान सहित 3 अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया है. वहीं बाकी दो लोगों की तलास जारी है.
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि एक शादीशुदा महिला को राजा मियां नामक एक शख्स ने पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर जबरन धर्म बदलकर उसका नाम खुशबू खातून रख दिया. आरोप है कि इसके बाद राज ने महिला से निकाह कर लिया. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि माहिला पहले से ही शादीशुदा है. उसकी 6 साल का एक बच्चा भी है. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने पति से तलाक भी नहीं लिया हुआ है.
यह भी पढ़ें...
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
दरअसल, महिला की मां ने उसकी बरामदगी के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसके बाद नोएडा पुलिस हरकत में आई और महिला को चेन्नई (तमिलनाडु) से बरामद किया. मामले में खुलासा हुआ है कि आरोपी राजा मियां ने महिला का धर्म बदलने के लिए अपनी मां को महिला की फूफी बताया और अपने भाई को महिला का भाई. दावा है कि इसके बाद कूटचित्र में काजी की मदद से निकाहनामा तैयार करवाया गया.
पुलिस ने क्या बताया
अब इस मामले में नोएडा के गढ़ी चौखंडी के चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर राजा मियां, उसके पिता, मां, भाई और काजी सहित 5 लोगों पर थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने फिलहाल मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें राजा मियां, उसके पिता और उसकी मां शामिल है. वहीं, राजा मियां का भाई और काजी अब भी फरार हैं. मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: पति से झगड़े के बाद पत्नी ने लगाई गंगा में छलांग, समाने दिखा मगरमच्छ तो पेड़ पर बैठकर बिताई रात