UP Weather Today: यूपी के 20 से अधिक जिलों में आज बारिश अनुमान, 11 सितंबर से पूर्वांचल में बदलेगा मौसम का मिजाज

संदीप कुमार

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार आंख मिचौली खेल रहा है. कहीं धूप और उमस भरी गर्मी के साथ हल्की-फुल्की बारिश की बौछारें देखने को मिल रही हैं. इस बीच IMD ने 11 सितंबर से पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार आखं मिचौली खेल रहा है. आलम ये है कि प्रदेश के कई जिलों में कभी धूप की वजह से उमस भरी गर्मी पड़ रही है तो कभी बारिश की बौछारें देखने को मिल रही हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी 10 सितंबर बुधवार को प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावान जताई है. वहीं, कुछ जिलों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है. हालांकि, बताया जा रहा है कि 11 सितंबर के बाद से पूर्वांचल में मौसम बदल सकता है. 

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश में कहीं-कहीं गरज चमक के और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है. IMD ने आज महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलिया, कुशीनगर और सोनभद्र जिले के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि,  इन जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर के जिलाें में हल्की बारिश होने का अनुमान है.

इसके साथ ही बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सीतापुर, गोरखपुर,बलिया मऊ, गाज़ीपुर, आजमगढ़, देवरिया, अंबेडकर नगर, मीरजापुर, वाराणसी, ललितपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, कौशांबी, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा और चंदौली जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. माैसम विभाग के अुनसार, प्रदेश के अन्य इलाकों में आज मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान इन जिलों में धूप और उमस भरी गर्मी से लागों को परेशानी हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

आने वाले दिनों में मौसम का हाल?

वहीं IMD के मुताबिक, 11 सितंबर के बाद से पूर्वी यूपी में फिर से मौसम बदलने का अनुमान जताया गया है. ऐसे में यहां के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ ही कभी हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. इस दौरान कहीं कहीं गर्मी भी बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: यूपी: स्वास्थ्य विभाग में बड़े घोटाले का पर्दाफाश, एक ही शख्स की 6 जिलों मे नौकरी, 3 करोड़ से ज्यादा तनख्वाह हड़पी!

    follow on google news