Kanpur: वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने वाले युवक के फोन में डेढ़ दर्जन लड़कियों की डर्टी फिल्म, चौंकाने वाला खुलासा
UP Crime News: कानपुर में आठवीं की छात्रा को ब्लैकमेल करने वाले युवक के फोन से डेढ़ दर्जन लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बरामद, पुलिस जांच में जुटी.
ADVERTISEMENT

कानपुर के नौबस्ता इलाके में एक हैरतंगेज मामला सामने आया है, जहां एक आठवीं की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर एक युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा था. छात्रा की शिकायत पर उसके पिता ने युवक को पकड़कर मोबाइल की जांच की तो उसमें डेढ़ दर्जन लड़कियों के वीडियो मिले.
ये सारे अश्लील वीडियो थे. इस युवक को आठवीं की छात्रा के पिता ने बेटी की शिकायत पर पकड़ा है. इसके बाद उसके मोबाइल की जांच में कुछ ऑडियो मिले हैं जिसमें वह लड़कियों को ब्लैकमेल करके दूसरे लोगों से उनका सौदा कर रहा है. इधर खुलासा होते ही आरोपी फरार हो गया.पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कर मोबाइल पुलिस को सौप दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
आरोपी केशव उत्तम नाबालिक छात्रों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनके अश्लील वीडियो बनाता था. फिर उन्हें दिखाकर ब्लैकमेल करता था. आरोपी दूसरे युवकों से संबंध बनाने के लिए कहता था. दूसरे युवकों से लड़की को भेजने के नाम पर पैसा वसूलता था. इस मामले में अब तक कितनी लड़कियां शिकार हो चुकी हैं इसकी कुल संख्या पता नहीं चल पाई है. लड़की के पिता को उसके मोबाइल में डेढ़ दर्जन से ज्यादा वीडियो अलग-अलग लड़कियों के मिले हैं. इसमें उसकी बेटी भी शामिल है.
यह भी पढ़ें...
लड़की को ऐसे जाल में फंसाया
कानपुर के नौबस्ता इलाके के रहने वाली एक आठवीं की छात्रा को काफी दिनों से केशव उत्तम नाम का लड़का परेशान कर रहा था. 1 अक्टूबर को छात्रा के पिता को सूचना मिली उसकी बेटी को चौराहे के पास दो लड़के रोके हुए हैं. पिता ने अपने कई परिचितों के साथ जाकर उन लड़कों को पकड़ लिया इसके बाद उन्होंने छात्रा से पूछताछ की तो पता चला कि पकड़ा गया युवक केशव उत्तम ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया है.
आरोपी उसको दूसरे किसी युवक के पास जाने के लिए दबाव बन रहा है. पिता ने उसको पकड़ कर उसका मोबाइल की जांच शुरू की तब तक युवक मौके से फरार हो गया. पिता के मुताबिक केशव उत्तम के मोबाइल में 20 लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं. उसके मोबाइल में कुछ ऑडियो क्लिप भी मिली है, जिसमें वह किसी दूसरे लोगों से लड़कियों और महिलाओं को उनके पास भेजने के लिए सौदा कर रहा है.
छात्रा के पिता ने यह मोबाइल पुलिस को सौंप दिया है, जहां नौबस्ता थाने में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में पता चला है कि केशव उत्तम फतेहपुर जिले के जहानाबाद का रहने वाला है. वह नौबस्ता में ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल की कैंटीन में काम करता है.
कानपुर साउथ के डीएसपी डीएन चौधरी का कहना है लड़की के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. वह एक अस्पताल की कैंटीन में संचालक बताया जा रहा है. उसके मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम उसके गांव फतेहपुर जहानाबाद भेजी गई है. मोबाइल में टोटल कितनी लड़कियों के वीडियो हैं यह फोरेंसिक जांच से रिपोर्ट मंगाई जा रही है.