घर की फैंसी लाइट में घुसा जहरीला सांप, देखते ही परिवार के उड़ गए होश, फिर ऐसे किया गया रेस्क्यू!

न्यूज तक डेस्क

नोएडा के सेक्टर 51 में एक घर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छत से रेंगता हुआ जहरीला सांप अचानक फैंसी लाइट के अंदर जा पहुंचा. ऐसे में इसके बाद परिवार ने तुरंत फायर और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को बुलाया और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया.

ADVERTISEMENT

घर की फैंसी लाइट में घुसा जहरीला सांप (Photo: Screen grab)
घर की फैंसी लाइट में घुसा जहरीला सांप (Photo: Screen grab)
social share
google news

Snake Viral Video: यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा के सेक्टर 51 में एक घर में सोमवार को अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, घर के सदस्यों ने अचानक छत से कुछ अजीब आवाजें सुनीं. पहले तो उन्हें लगा कि यह वायरिंग की कोई समस्या होगी. लेकिन जब उन्होंने ऊपर देखा तो उनके होश उड़ गए.

इस दौरान उन्होंने पाया कि एक जहरीला सांप छत की सीलिंग पैनल से रेंगते हुए सीधे फैंसी लाइट के अंदर तक जा पहुंचा है. ये देखकर घर में मौजूद सभी लोग डर गए और उन्हाेने तुरंत मामले की जानकारी फायर और फारेस्ट डिपार्टमेंट को दी गई.

मौके पर पहुंची टीम

जानकारी मिलने के कुछ ही देर बाद सांप को पकड़ने वाली टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने बड़ी सावधानी से लाइट की फिटिंग को खोला और सांप को बाहर निकाला गया. इस दौरान पता चला कि ये एक जहरीला सांप है. टीम ने उसे पकड़कर पास के जंगल में छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें...

खाली प्लॉट को बताया वजह 

सेक्टर 51 के महासचिव संजीव कुमार ने नवभारतटाइम्स को बताया कि इलाके में सांप दिखते रहते हैं. उन्होंने कहा कि पास में खाली पड़े प्लॉट और चल रहे निर्माण कार्य के कारण अक्सर जंगली जीव घरों में घुस आते हैं. इसकी शिकायत कई बार नोएडा प्राधिकरण से भी की जा चुकी है. लेकिन समस्या अभी भी बनी हुई है.

यहां देखें सांप का वायरल वीडियो

बारिश के मौसम का भी असर

बारिश के मौसम में अक्सर झाड़ियों और नालों से सांप निकलकर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. हालांकि, इस तरह सीलिंग लाइट के अंदर सांप का पहुंचना बेहद चौंकाने वाला है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें: थार खरीदने शोरूम गई थी महिला, बैठते ही एक्सीलेटर पर रख दिया पैर....फिर जाे हुआ, देखें वायरल वीडियो

    follow on google news