इंस्टाग्राम की दोस्ती से शुरू हुआ प्यार…फिर पहली गर्लफ्रेंड के कहने पर लिव-इन पार्टनर के साथ कर दिया बड़ा कांड

सिमर चावला

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने एक हैरान कर देने वाली वारदात का खुलासा किया है. यहां एक युवक पर अपनी पहली प्रेमिका के कहने पर दूसरी प्रेमिका की हत्या करने का आरोप लगा है. हत्या के बाद आराेपी ने शव को सूटकेस में बंद किया और यमुना नदी में फेंक दिया.

ADVERTISEMENT

Kanpur News
Kanpur News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने एक दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा किया है. यहां एक युवक पर अपनी पहली प्रेमिका के कहने पर दूसरी प्रेमिका की हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद युवक ने उसके शव को एक सूटकेस में बंद किया और इसके बाद उसे 100 किलोमीटर दूर ले जाकर में यमुना नदी में फेंक दिया. 

इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी दोस्ती

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि कानपुर देहात की रहने वाली 20 साल की आकांक्षा उर्फ माही एक रेस्टोरेंट में काम करती थी. यहां उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई. इसके बाद इंस्टाग्राम पर दोनों की बातचीत होने लगी. दोनों के बीच धीरे धीरे दोस्ती बढ़ी और प्यार हो गया. ऐसे में दोनों ने लिव-इन में रहने का फैसला किया.

परिवार से दूर रहने लगी थी पीड़िता

परिजनों के अनुसार आकांक्षा ने आरोपी के कहने पर एक नया रेस्टोरेंट जॉइन कर लिया और वाे परिवार से दूर हनुमंत विहार इलाके में किराए का मकान लेकर रहने लगी थी. इसके कुछ समय बाद अचानक से वो लापता हो गई. इसे लेकर परिवार को शक हुआ लेकिन पुलिस ने शुरुआत में इसे प्रेम प्रसंग में भागने का मामला माना. इस बीच उसकी ने पुलिस कमिश्नर से इसकी शिकायत की.मामले की जांच हुई तो केस में नया मोड़ आ गया.

यह भी पढ़ें...

अन्य लड़कियों से भी थे संबंध

इस बीच पुलिस ने प्रेमी से पूछताछ की तो लेकिन वो मामले को भटकाने लगा.लेकिन उसकी फाेन डिटेल्स और लोकेशन ने उसकी पोल खोल दी. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके अन्य लड़कियों से भी संबंध थे. आरोपी के अनुसार आकांक्षा काे ये बता पता चल गई थी. इस वजह से दाेनों के बीच बहस होने लगी.

गला दबाकर की हत्या, सूटकेस से फेंका शव

आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन उसका आकांक्षा से झगड़ा हुआ था.ये विवाद रात में और बढ़ गया. इस बीच गुस्से में उसने आकांक्षा की बेरहमी से पिटाई कर दी और उसका गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर शव को एक सूटकेस में बंद किया. फिर बाइक से दोनों बांदा के चिल्ला पुल तक गए और वहां से सूटकेस को यमुना नदी में फेंक दिया.

पुलिस को करता रहा गुमराह

इस दौरान पूछताछ में ये भी सामने आया है कि आराेपी का एक अन्य युवती से संबंध था. युवती काे ओरोपी का आकांक्षा से मिलना पसंद नहीं था. ऐसे में उसने आरोपी को इस रिश्ते से अलग होने को कहा था. दावा है कि इसी से आरोपी परेशान था और दबाव और विवादों से परेशान हाेकर उसने आकांक्षा की हत्या कर दी. डीसीपी ने बताया कि आरोपी शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा. लेकिन मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल्स  से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. वहीं अब इस मामले के सामने आने के बाद से पीड़िता का परिवार को गहरे सदमे में है.

ये भी पढ़ें: पति को गर्लफ्रेंड के साथ पत्नी ने होटल में पकड़ लिया, फिर हुआ ऐसा हाइवोल्टेज ड्रामा वीडियो जमकर हो रहा वायरल

    follow on google news