मेरठ में युवक पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाली महिला दारोगा पर अलीगढ़ पुलिस ने लिया एक्शन
मेरठ के सदर बाजार इलाके में महिला दारोगा की दबंगई और अभद्र भाषा का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस कार्रवाई की मांग तेज हो गई. अब अलीगढ़ पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच शुरू कर दी है.

Meerut viral video: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक महिला दारोगा का दबंगई और अभद्र भाषा करने वाला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो को लेकर लाेग लागातार सोशल मीडिया पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.अब इस मामले का अलीगढ़ पुलिस ने संज्ञान लिया है और दोरागा पर एक्शन लिया है. अलीगढ़ पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए विभागीय समिति गठित कर दी है. पुलिस का कहना है कि अब बयानों और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी है.
क्या लिया गया एक्शन?
अब इस पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. बता दें कि महिला पुलिसकर्मी का नाम रत्न राठी है वो इस समय अलीगढ़ में सब-इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं. इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी रत्न राठी को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है. अब इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए विभागीय समिति गठित कर दी गई है और बयान व सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. मामले में पुलिस प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होते ही नियमानुसार आगे की सख्त कार्रवाई निर्धारित की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरा मामला मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के बॉम्बे बाजार का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पिछले रविवार करीब शाम 7 बजे आबूलेन पर जाम के कारण गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी. इस बीच महिला दारोगा भी उसी सड़क से अपनी i20 कार से गुजर रही थी. ऐसे में वो भी जाम में फंस गई. बस इसी वजह से महिला दारोगा का पारा चढ़ गया. वो कार से उतरी और अपनी गाड़ी के आगे चल रही दूसरी सवार से भिड़ गई. मिली जानकारी के अनुसार ये विवाद साइड न देने की वजह से शुरू हुआ था. दावा है कि इसके बाद ही महिला दारोगा ने कार सवार शख्स से बदसलूकी और उसे अपशब्द कहे.
यह भी पढ़ें...
नियम अनुसार होगी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि माहिला दारोगा किसी सरकारी काम से सहारनपुर गई थी. काम पूरा करने के बाद वो मेरठ होकर लौट रही थी. इसी दौरान ये घटना घटी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होती ही मामले में नियम के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.










