'जिस दूध में मिला था थूक उसी से अनजाने करते थे पूजा', लखनऊ के लव शुक्ला ने मोहम्मद शरीफ पर लगाया बड़ा आरोप
लखनऊ के गोमती नगर में एक दूधवाले मोहम्मद शरीफ पर आरोप है कि वह दूध में थूक मिलाकर सप्लाई करता था. इसी दूध से लव शुक्ला भगवान शंकर का अभिषेक करते थे, अब उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ADVERTISEMENT

लखनऊ के गोमती नगर इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों की धार्मिक भावनाओं को झकझोर कर रख दिया है. दरअसल यहां रहने वाले लव शुक्ला ने आरोप लगाया है कि वह जिस दूध से भगवान शंकर का अभिषेक करते थे, वही दूध जानबूझकर अपवित्र किया गया था.
लव शुक्ला ने बताया कि उनके घर पर एक दूधवाला ‘पप्पू’ नाम से रोज दूध देने आता था. लेकिन हाल ही में उन्हें शक हुआ और जब जांच की गई तो सच्चाई सामने आई. पता चला कि पप्पू का असली नाम मोहम्मद शरीफ है और वह दूध बांटते समय उसमें थूक मिलाता था.
लव शुक्ला ने कहा, "हम इस दूध से बांके बिहारी की पूजा करते थे, कांवड़ यात्रा में शंकर जी को चढ़ाते थे. अब सोचता हूं कि जो दूध पवित्र मानकर भगवान को चढ़ाया वो अपवित्र था. ये जानकर हमारा धर्म ही भ्रष्ट हो गया है."
यह भी पढ़ें...
बर्तन में थूककर बेच रहा था दूध
उन्होंने आगे बताया कि दूधवाले की हरकतें संदिग्ध लगने के बाद उन्होंने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें साफ देखा गया कि वह दूध के बर्तन में थूक रहा था. बता दें कि इस पूरे मामले की शिकायत गोमती नगर थाने में दर्ज की गई है. पुलिस ने पुष्टि की है कि उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज मिला है और जांच जारी है.
हिंदू महासभा ने की सख्त कार्रवाई की मांग
जैसे ही यह मामला अखिल भारत हिंदू महासभा तक पहुंचा, संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपी मोहम्मद शरीफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिष्य चतुर्वेदी ने कहा,
"इस तरह की हरकतें समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही हैं. जब धार्मिक अनुष्ठान में इस्तेमाल होने वाला दूध इस तरह से अपवित्र किया जाए तो यह केवल धार्मिक नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का भी मामला बनता है."
हिंदू महासभा ने इस पूरे मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की मांग की है.
जांच जारी
वहीं पुलिस अधिकारी डीसीपी वेस्ट जोन शशांक सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और जो भी साक्ष्य मिलेंगे, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. लव शुक्ला और उनके परिवार का कहना है कि अब वे किसी भी दूधवाले से दूध लेने से डरते हैं और इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से भी काफी झकझोर दिया है. यह मामला सिर्फ धोखे का नहीं बल्कि एक समुदाय की आस्था को ठेस पहुंचाने का है. जांच में क्या सच सामने आता है, ये तो समय बताएगा लेकिन फिलहाल पूरे इलाके में इस घटना के बाद से गुस्से और चिंता का माहौल है.