प्रेमी के साथ इंटीमेट थी महिला, बेटी ने देख लिया...फिर वो हुआ जिसने सबको झकझोर दिया

न्यूज तक

UP Crime News: UP के हाथरस में एक महिला अपने प्रेमी के आपत्तिजनक स्थिति में थी. आराेप है कि इस दौरान उसकी बेटी ने उसे देख लिया. ऐसे में राज खुलने के डर से आरोपी ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.

ADVERTISEMENT

UP Crime News (सांकेतिक तस्वीर)
UP Crime News (सांकेतिक तस्वीर)
social share
google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है.जानकारी के मुताबिक, सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय महिला अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी. अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान उसकी 6 वर्षीय बच्ची ने ये सब देख लिया. इससे महिला घबरा गई और आरोप है कि उसने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को बोरे में भरकर गांव से दूर एक कुएं में फेंक दिया. अब इस मामले में पुलिस ने 1 आराेपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक एक बाल अपचारी को पुलिस निगरानी में लिया गया.

क्या है पूरा मामला?

मामला सिकंदराराऊ क्षेत्र का है. यहां एक महिला पर अपनी ही बच्ची की हत्या करने का आराेप लगा है. अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक महिला का पिछले तीन महीने से उसके गांव के रहने वाले एक 17 वर्षीय लड़के से अफेयर चल रहा था. इस बीच 3 सितंबर के दिन महिला का पति और उसकी सास किसी काम से मथुरा चले गए. वहीं, सुसर भी गांव में ही टहलने के लिए निकल गए. इस बीच मौका पाकर महिला ने अपने प्रेमी को घर पर बुला लिया. रिपोर्ट के मुताबिक जब दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे तो बच्ची ने उन्हें देख लिया. ऐसे में महिला ने बच्ची को डांट लगा दी. ऐसे में बच्ची ने कहा कि वो सारी बातें पापा को बात देगी. दावा है कि इससे घबराई महिला ने बच्ची की अंगोछे से गला दबाकर हत्या कर दी.

25 मीटर दूर कुएं में फेंक शव

जानकारी के अनुसार, इसके बाद महिला ने शव को धान के एक खाली बोरे में बांध कर रख दिया. इसी बीच उसने मौका देखकर शव को घर से लगभग 25 मीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया. वहीं, जब बच्ची घर पर नहीं दिखी तो घर वालों उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं लगा. इस बीच बच्ची का शव कुएं से मिलने की सूचना मिली. घटना को लेकर बच्ची के पिता ने अपने बड़े भाई की पत्नी पर हत्या का शक जताया और मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई. लेकिन पुलिस जांच में कुछ सामने नहीं आया.

यह भी पढ़ें...

ऐसे खुला आरोपी महिला का राज

इस बीच बच्ची की मां के हाथ पर पुलिस को एक निशान दिखा. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इसी पर अपनी जांच जांच आगे बढ़ाई. महिला से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बता दी. इस दौरान पता चला कि बच्ची ने खुद को बचाने के लिए आरोपी महिला के हाथ में जोर से दांत काटा था. पुलिस ने इसी निशान के आधार पर अरोपी तक पहुंची

ये भी पढ़ें: कार के अंदर छात्रा ने 90 सेकंड में मारे 26 थप्पड़, अब सामने आई वायरल वीडियो की पूरी कहानी!

    follow on google news