UP: विधानसभा में किसी ने थूक दिया गुटखा, स्पीकर बोले- मैंने CCTV में उस विधायक को देख लिया है

News Tak Desk

विधानसभा स्पीकर सतीश महाना को सूचना मिली कि विधानसभा में किसी ने पान-मसाला खाकर थूक दिया है. वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि गुटखे की पीक पर पड़ी थी.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के मंदिर में शर्मसार करने वाला एक कृत्य सामने आया है. यूपी विधानसभा के भीतर किसी ने गुटखा खाकर थूक दिया. विधानसभा स्पीकर सतीश महाना को सूचना मिली कि विधानसभा में किसी ने पान-मसाला खाकर थूक दिया है. वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि गुटखे की पीक पर पड़ी थी. किसी ने फर्श और दीवार पर अपना रंग जमा दिया था. 

स्पीकर ने सफाई कर्मियों को बुलवाया और गुटखे की पीक को साफ कराया. इसके बाद वे विधानसभा में पहुंचे. वहां बैठते ही उन्होंने कहा- 'आज सुबेरे मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हाल में पान-मसाला खाकर वहीं पर सेवाएं दे दी थीं. तो मैं आया था. मैंने उसे साफ कराया है. मैंने वीडियो में उस माननीय सदस्य को देख भी लिया है. मैं किसी इंडिविजअल को अपमानित नहीं करना चाहता. इसलिए मैं उनका नाम नहीं ले रहा हूं.'

ये सबकी विधानाभा है- महाना 

सतीश महाना ने आगे कहा- ' आगे से सभी सदस्यों से मेरा निवेदन है. किसी भी अपने साथी को ये करता हुआ देखें तो वे लोग उन्हें वहीं रोक दें. मेरी बात समझे...हम सबकी विधानसभा है. ये केवल एक अध्यक्ष की विधानसभा नहीं है. ये 403 मेंबर्स की बराबर की जिम्मेवारी है. ये उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की विधानसभा है. इसको साफ-सुथरा रखना हमारी जिम्मेवारी है. हम उसको करें ये सबकी जिम्मेवारी है. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. वे खुद आकर अपनी गलती मान लें. वे अपने आप आ जाएं तो ठीक है नहीं तो मैं बुलवा लूंगा.'

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर आने लगे रिएक्शन 

विधानसभा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. कोई इसे यूपी मॉडल कहकर तंज कस रहा है तो कोई लिख रहा है- अगली बार वहीं MLA साफ करेगा जो गंदा करेगा. 

यह भी पढ़ें: 

Akash Anand पर बुआ Mayawati का बड़ा एक्शन, बहू Pragya की वजह से हुआ सब?
 

    follow on google news
    follow on whatsapp