Akash Anand पर बुआ Mayawati का बड़ा एक्शन, बहू Pragya की वजह से हुआ सब?

ADVERTISEMENT
Akash Anand, Mayawati, Pragya Siddharth, BSP, Charchit Chehra
कुछ साल पहले मायावती ने अपने भाई के बेटे और भतीजे आकाश आनंद को लॉन्च किया तो माना गया कि बीएसपी और बुआ मायावती की राजनीति की नई शुरूआत होने वाली है. मायावती ने जब आकाश का पत्ता काटा तो ये नहीं बताया कि उन्होंने किस गुनाह की इतनी बड़ी सजा आकाश को दी है. उन्होंने ये जरूर बताया कि किसकी वजह से आकाश आनंद को सजा दी गई है. मायावती के साइन से जारी प्रेस रिलीज में सारा कुसूर माना आकाश आनंद की पत्नी का. लिखा कि आकाश आनंद पर पत्नी का प्रभाव था जो पार्टी हित में नहीं था... आकाश की पत्नी यानी प्रज्ञा सिद्धार्थ. मायावती के इसी सियासी दांवपेंच से भरपूर चर्चा में आ गई हैं प्रज्ञा सिद्धार्थ. इसीलिए हमारे शो की भी चर्चित चेहरा बनी हैं.