Mansa Devi Temple Haridwar: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में कैसे मची भगदड़, सामने आई ये बड़ी जानकारी
Mansa Devi temple Stampede Haridwar: हरिद्वार के फेमस मनसा देवी मंदिर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां कांवड़ यात्रा के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई. इस दौरान इसमें 6 लोगों की जान चली गई.
ADVERTISEMENT

Mansa Devi temple Stampede Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां भगदड़ मचने से 6 लोगों की जान चली गई और कई श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपको बता दें कि हरिद्वार स्थित ये मंदिर ऊंची पहाड़ी पर है. ऐसे में श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने के लिए संकरे रास्ते से गुजरना पड़ता है. मंदिर पहाड़ी पर होने की वजह से यहां पर ऊपर चढ़ने के लिए छोटी छोटी सीढ़ियां बनाई गईं हैं.
कैसे हुआ मची भगदड़?
जानकारी के अनुसार, कांवड़ यात्रा के दाैरान बंद रास्ते जो अब खुल गए है. ऐसे मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और अचानक भीड़ बढ़ गई. चुकी मंदिर की सीढ़ियां छोटी हैं. ऐसे में भीड़ बढ़ी तो भगदड़ मच गई और लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गए.
यह भी पढ़ें...
बताया जा रहा है कि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर से बाहर निकाला जा रहा है.
6 की मौत, 15 घायल
इस मामले में गढ़वाल डीसी विनय कुमार ने 'आज तक' से बात करते हुए बताया कि सूचना मिली है कि मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हादसे में 15 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. स्थिति अभी कंट्रोल में हैं. फिलहाल घटनास्थल से सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है.
यहां देखें वीडियो
CM धामी ने जताया दुख
मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स में पोस्ट करते हुए लिखा, हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं."
यहां देखें CM धामी की पोस्ट
ये भी पढें: हरिद्वार के फेमस मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत!