बद्रीनाथ में बारिश का कहर: लगातार बढ़ा रहा है अलकनंदा नदी का जलस्तर, ब्रह्मकपाल शिला तक पहुंचा पानी

न्यूज तक

Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे जन जीवन प्रभावित हो रहा है. इस बीच बारिश की वजह से बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.

ADVERTISEMENT

उत्तराखंड में भारी बारिश (फाइल फोटो)
उत्तराखंड में भारी बारिश (फाइल फोटो)
social share
google news

Uttarakhand News: उत्तराखंड में इन दिनों कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जन जीवन प्रभावित हो रहा है. बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच अब चमोली स्थित बद्रीनाथ धाम में हो रही बारिश से अलकनंदा नदी उफान पर है.  

आपको बता दें कि इलाके में हो रही बारिश की वजह से अलकनंदा नदी का जलस्तर से बढ़ रहा है. इससे स्नान घाट सहित कई स्थल जलमग्न हो गए हैं. वहीं, स्थानीय प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर हैं और हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. 

अलकनंदा नदी उफान पर

आपको बता दें बद्रीनाथ धाम में इन दिनों रुक-रुक बारिश कर हो रही है. इसके चलते अलकनंदा नदी उफान पर है और नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस उफनती नदी का पानी अब तेजी से ब्रह्मकपाल शिला के ऊपर भी बहने लगा है. इससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं घबराए हुए हैं. 

यह भी पढ़ें...

बढ़ते जलस्तर से बढ़ा खतरा

अलकनंदा नदी में बढ़ रहे पानी के चलते नारद शिला, बारहसिला, नरसिंह शिला और स्नान घाट जैसे महत्वपूर्ण स्थल पहले ही जलमग्न हो चुके हैं. इसके साथ ही अब ब्रह्मकपाल शिला भी नदी के पानी की चपेट में आ गई है. इस बढ़ते जलस्तर से आसपास के क्षेत्रों में भी खतरा बढ़ा गया है.

प्रशासन और पुलिस की अपील

बात दें कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस हर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से यात्रियों और स्थानीय लोगों से अलकनंदा नदी के  किनारे से दूरी बनने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: फेसबुक से दोस्ती, व्हाट्सएप पर कलमा...फिर धर्म बदलकर अब्दुल रहमान उत्तराखंड की लड़की से करने वाला था चौथी शादी

    follow on google news
    follow on whatsapp