देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौत, CCTV वीडियो आया सामने
Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में साेमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गई. अब इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ADVERTISEMENT

Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां साेमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा कि इस दौरान बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गई. इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. अब घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
जानकारी के अनुसार, ये हादसा शिमला बाईपास रोड़ पर हुआ. दुर्घटना होने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताज की जा रही है.
एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ये टक्कर लगते ही युवती सड़क पर गिर गई. हादसा इतना भीषण था कि इस दौरान लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. इस बीच स्थानीय लोगों फौरन मदद के लिए पहुंचे और एंबुलेंस को बुलाने के लिए कॉल किया. लेकिन बताया जा रहा है कि एंबुलेंस घटना स्थल पर एक घंटे बाद पहुंची.
यह भी पढ़ें...
बस चालक पुलिस हिरासत में
इस दौरान हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस बीच पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस चालक को हिरासत में लिया है. वहीं, चौकी इंचार्ज के मुताबिक बस चालक को पकड़ लिया गया है. उसे हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछा जा रहा है.
घटना का CCTV वीडियो वायरल
इस बीच अब महिला का बस की चपेट में आने का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वयरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि स्कूटी में सवार महिला तेज रफ्तार बस की चपेट में आ जाती है.