Uttarakhand Weather Update: पहाड़ से मैदान तक आज फिर प्रदेश में होगी बारिश, IMD ने इन 4 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

न्यूज तक

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश से जनजीवन पहले ही अस्त-व्यस्त है. इस बीच अब भारतीय मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसमें 4 जिलाें के लिए ऑरेंज अलर्ट और 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

ADVERTISEMENT

Uttarakhand Weather Update
Uttarakhand Weather Update
social share
google news

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में हो रही बारिश ने पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. 5 अगस्त को उत्तरकाशी जिले के धराली में आई आपदा ने इलाके की तस्वीर ही बदल दी है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) लगातार मानसूनी हलचल पर नजर रखे हुए है. इस बीच IMD ने आज के लिए मौसम का ताजा अपडेट जारी किया. विभाग ने आज यानी 9 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इनमें 4 जिलाें के लिए ऑरेंज अलर्ट और  9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई इलाकों में गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई जिलों में मूसलाधार बारिश देखी गई. जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों को समाना करना पड़ा.

आज इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, आज प्रदेश के सभी 13 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ऐसे में 4 जिलाें के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें देहरादून, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल शामिल है. IMD ने इन जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जताई है. इससे साथ ही प्रदेश के 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ और चम्पावत के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं, इसके अलावा पूरे राज्य में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और नदी-नालों के किनारे से दूर रहने की सलाह दी है.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राज्य के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है. बिजली गिरने की घटनाओं की भी आशंका है. इसलिए लोगों को मौसम अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी है. खासकर पहाड़ी जिलों में भूस्खलन और नदियों में पानी बढ़ने का खतरा बना रहेगा.

यह भी पढ़ें...

आने वाले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश में कल यानी 10 अगस्त को बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और चम्पावत में कहीं-कहीं भारी होने की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है. वहीं, 11 अगस्त को बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में देहरादून, टिहरी, पौड़ी एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

उत्तरकाशी जिले में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

वहीं,  उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल में आई आपदा के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जिले में आज मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अगर एक बार फिर मौसम बदलता है तो इलाकों में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ सकती हैं. बता दें कि इस ऑपरेशन में एयर फोर्स का चिनूक, MI-17 समेत  8 हेलिकॉप्टर लगातार बचाव कार्य में लगे हुए हैं. ऐसें में अगर मौसम करवल लेता है तो रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उड़ानों में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Flash Flood: उत्तरकाशी में तबाही मचाने वाला रहा है Flash Flood क्या होता है? जानें कैसे ये सामान्य बाढ़ से होता है अलग

    follow on google news