उत्तराखंड में 4 सितंबर को भी नहीं मिलेगी बारिश से राहत! IMD ने सभी 13 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है. इस बीच अब मौसम विभाग एक बार फिर प्रदेश के साभी जिलों में 4 और 5 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में इस बार मौसम अलग ही रंग दिखा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पहाड़ों में जगह-जगह लैंडस्लाइड की खबरें (Uttarakhand Weather News) सामने आ रही है. गाड़-गदेरे लगातार उफान पर हैं, कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास पहुंच गया है. इस बीच अब मौसम विभाग अपनी ताजा रिपोर्ट में ने गुरुवार और शुक्रवार को भी प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दाैरान प्रदेश में भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है. साथ ही IMD के अनुसार, पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में तीव्र बौछारें देखने को मिल सकती हैं.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी गुरुवार को (Uttarakhand Weather Today) प्रदेश के सभी जिलों येलो अलर्ट रहेगा. ऐसे में सभी जिलों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. वहीं, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली का खतरा बना हुआ है. अन्य जिलों में भी गर्जन के साथ तेज बारिश के दौर देखे जा सकते हैं. उधर राजधानी देहरादून में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश के साथ हो सकती हैं.
येलो अलर्ट वाले जिले
- अल्मोड़ा
- बागेश्वर
- चमोली
- चंपावत
- देहरादून
- हरिद्वार
- नैनीताल
- पौड़ी गढ़वाल
- पिथौरागढ़
- रुद्रप्रयाग
- टिहरी गढ़वाल
- उधम सिंह नगर
- उत्तरकाशी

ये पढ़ें:बाजार से घर लौट रहे थे फकीर सिंह, अचानक पहाड़ी से सिर पर गिरा पत्थर…दिल दहलाने वाला वीडियो
यह भी पढ़ें...
कल का कैसा रहेगा मैसम
IMD के मुताबिक, कल यानी 5 सितंबर 2025 (Uttarakhand Weather Alert Tomorrow) को भी प्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है. ऐसे में मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में तीव्र से अति तीव्र बारिश के दौर देखने को मिल सकता है. वहीं, मैदानी इलाकों में गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान जताया गया है.
सवधान रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से नदियों, नालों और लैंडस्लाइड वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है. खासकर पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने के साथ ही स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण सड़कें में बंद हो सकती हैं और बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: कार पर पहाड़ी से गिरा पत्थर…अंदर बैठी सवारियां, बस एक सेकंड में बच गई जान, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो