100 साल बाद शनि की राशि में बनेगा दुर्लभ चतुर्ग्रही योग, कई राशियों की खुल सकती है किस्मत

न्यूज तक

• 08:28 AM • 10 Jan 2026

फरवरी 2026 में कुंभ राशि में सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र की युति से शक्तिशाली चतुर्ग्रही योग बनेगा. यह योग करीब 100 साल बाद बन रहा है. कई राशि के जातकों को करियर, धन और प्रतिष्ठा में बड़ा लाभ मिल सकता है.

follow google news
1

1/6

|

वैदिक ज्योतिष के अनुसार साल 2026 में एक बेहद खास और शक्तिशाली ज्योतिषीय संयोग बनने जा रहा है. फरवरी महीने में कुंभ राशि में एक साथ चार ग्रहों की युति होगी. सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र एक ही राशि में एकत्र होंगे. इसे चतुर्ग्रही योग कहा जाता है.

2

2/6

|

खास बात यह है कि यह योग शनि की राशि कुंभ में बन रहा है, जो करीब 100 साल बाद दोबारा बन रहा है. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार इस योग का असर मानव जीवन, करियर, धन और सामाजिक प्रतिष्ठा पर साफ दिखाई देगा.

3

3/6

|

कुंभ राशि शनि की स्वयं की राशि मानी जाती है. जब शनि के क्षेत्र में कई ग्रह एक साथ आते हैं, तो उसका प्रभाव और भी मजबूत हो जाता है. सूर्य आत्मबल देता है, बुध बुद्धि और संवाद को मजबूत करता है, मंगल ऊर्जा देता है और शुक्र सुख-समृद्धि का कारक है. चारों ग्रहों का एक साथ होना कई राशियों के लिए बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है.

4

4/6

|

चतुर्ग्रही योग कुंभ राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी रह सकता है. यह योग लग्न भाव में बनेगा, जिससे आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. कार्यक्षेत्र में आपकी पहचान मजबूत होगी. मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलने के योग बनेंगे. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. परिवार के साथ यात्रा के योग हैं. शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा, जबकि अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव मिल सकता है.

5

5/6

|

मिथुन राशि के लिए यह योग भाग्य भाव में बनेगा. इस दौरान किस्मत आपका पूरा साथ दे सकती है. धार्मिक या मांगलिक आयोजनों में भाग लेने के योग बनेंगे. कामकाज से जुड़ी यात्राएं सफल रहेंगी. निवेश के मामले में सतर्कता जरूरी है, लेकिन छोटे निवेश लाभ दे सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है.

6

6/6

|

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह योग सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी लेकर आ सकता है. चतुर्थ भाव में बनने वाला यह योग वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के योग बना रहा है. रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को विशेष लाभ हो सकता है. रुके हुए काम पूरे होंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा और पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp