Sun Transit 2026: 12 महीने बाद गुरु के घर सूर्य का प्रवेश, 3 राशियों के लिए खुल सकते हैं भाग्य के द्वार
न्यूज तक
• 08:19 AM • 11 Jan 2026
मार्च 2026 में सूर्य देव गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे. इस गोचर से धनलाभ, करियर में तरक्की और सामाजिक मान-सम्मान मिलने के योग बन रहे हैं. आत्मविश्वास बढ़ेगा और रुके काम पूरे हो सकते हैं.
ADVERTISEMENT

1/6
|
वैदिक ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है. सूर्य आत्मबल, पद, प्रतिष्ठा और नेतृत्व का प्रतीक हैं. मार्च 2026 में सूर्य देव 12 महीने बाद गुरु बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सूर्य का यह गोचर कई राशियों के जीवन पर असर डालेगा, लेकिन तीन राशियों के लिए यह समय खास तौर पर शुभ संकेत लेकर आ सकता है. धनलाभ, करियर में तरक्की और सामाजिक मान-सम्मान बढ़ने के योग बन रहे हैं.

2/6
|
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका असर केवल व्यक्ति विशेष ही नहीं, बल्कि समाज और देश-दुनिया पर भी दिखता है. सूर्य का मीन राशि में प्रवेश इसलिए अहम है क्योंकि मीन गुरु की राशि है. ऐसे में सूर्य को गुरु का सहयोग मिलेगा, जिससे शुभ परिणामों की संभावना बढ़ जाती है.
ADVERTISEMENT

3/6
|
सूर्य का गोचर कर्क राशि वालों के लिए लाभदायक रह सकता है. इस दौरान भाग्य का सहयोग मिलेगा और कामकाज में सफलता के संकेत हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापारियों के लिए अटका हुआ धन वापस आने के योग बन रहे हैं. धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलेगा और समाज में मान-सम्मान बढ़ सकता है.

4/6
|
धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह परिवर्तन सकारात्मक माना जा रहा है. कारोबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है. वाहन या संपत्ति खरीदने की योजना सफल हो सकती है. पारिवारिक सुख बढ़ेगा और पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई लाभ मिल सकता है. पढ़ाई कर रहे छात्रों, खासकर विदेश जाने की तैयारी करने वालों के लिए भी यह समय अनुकूल रह सकता है.
ADVERTISEMENT

5/6
|
मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर विशेष फलदायी हो सकता है. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और कार्यक्षेत्र में पहचान मिलेगी. शादीशुदा लोगों के रिश्तों में मधुरता आएगी, वहीं विवाह योग्य लोगों के लिए अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. व्यापार में लाभ, निवेश से मुनाफा और रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है. साझेदारी के कामों में भी फायदा हो सकता है.

6/6
|
क्या करें, क्या न करें
इस गोचर के दौरान नियमित सूर्य उपासना, आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ और सुबह सूर्य को जल अर्पित करना शुभ माना जाता है. अहंकार से बचें और निर्णय सोच-समझकर लें, ताकि सकारात्मक परिणाम लंबे समय तक बने रहें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT










