रोहिणी आचार्य के आरोपों पर आया तेजप्रताप यादव का रिएक्शन, कहा-'दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है'

Rohini Acharya Controversy: बिहार चुनाव में हार के बाद लालू परिवार का विवाद खुलकर सामने आ गया है. रोहिणी आचार्य के आरोपों के बाद अब तेज प्रताप यादव भी खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए चंद लोगों को विवाद का जिम्मेदार बताया और कहा कि परिवार के सम्मान की लड़ाई अब निर्णायक होगी.

Rohini Acharya Lalu Yadav and Tej Pratap
रोहिणी आचार्य की पोस्ट पर आया तेज प्रताप का रिएक्शन (Photo- ITG)

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Rohini Acharya Controversy: बिहार में विधानसभा चुनाव में RJD को मिली हार के बाद लालू परिवार में चल रहा पारिवारिक विवाद अब खुलकर सामने आने लगा है. तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य परिवार से नाता तोड़ने की बात तक कह चुकी हैं. वे एक्स पर पोस्ट कर नए नए आरोप लगा रही हैं. शनिवार को अपनी पोस्ट में उन्होंने संजय यादव और रमीज का नाम लिया था. वहीं, अब इन सब पोस्ट्स के बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर पर्दा डाल दिया है.

Read more!

तेज प्रताप यादव का बयान जनशक्ति जनता दल के इंसस्टाग्राम पर सामने आया. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है. मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है. सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी.”

'तेजस्वी की भी बुद्धि पर पर्दा डाल'- तेज प्रताप 

उन्होंने आगे कहा कि “जब से मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है. जब जनमानस की भावनाएं आहत होती हैं, तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है. इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर पर्दा डाल दिया है. इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा. समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है.”

'लड़ाई किसी दल की नहीं परिवार के सम्मान'- तेज प्रताप 

तेज प्रताप यादव ने पोस्ट में कहा, “मैं माननीय RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता, मेरे राजनीतिक गुरु लालू प्रसाद जी से आग्रह करता हूं, पिता जी, एक संकेत दीजिए आपका केवल एक इशारा और बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देने का काम खुद कर देगी. यह लड़ाई किसी दल की नहीं परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है.”

क्या है मामला?

दरअसल, शनिवार को रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट पर परिवार और पार्टी से नाता तोड़ने की बता कही थी. उन्होंने पोस्ट में कहा था कि "मैं राजनीति छोड़ रहा हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रहा हूं...संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था...और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रहा हूं. इसके बाद उन्होंने आज यानी रविवार को दो पोस्ट और किए हैं. इनमें भी कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

यहां पढ़ें सभी पोस्ट

मुझे गालियों दीं, बोला- मैं गंदी हूं, पिता को अपनी गंदी किडनी लगवाई ...' रोहिणी आचार्य ने फिर किया भावुक पोस्ट

'जलील किया..गालियां दीं और चप्पल उठाई', लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के नए आरोप

कौन हैं तेजस्वी के ‘राइट हैंड’ संजय यादव? रोहिणी आचार्य के लालू परिवार से नाता तोड़ने के बाद जिनपर उठ रहे सवाल

कौन हैं रमीज, जिनकी वजह से रोहिणी आचार्य ने छोड़ा परिवार और पार्टी? सामने आई ये जानकारी

बाहुबली ससुर..UP से कनेक्शन! लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के निशाने पर आए 'रमीज नेमत' कौन हैं?

बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लालू परिवार में खटपट शुरू! बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से तोड़ा नाता

    follow google news