बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लालू परिवार में खटपट शुरू! बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से तोड़ा नाता
बिहार चुनाव में RJD की करारी हार के बाद लालू परिवार में मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. इसी बीच रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने वाले एक्स पोस्ट ने नई हलचल मचा दी है.

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए (NDA) काे प्रचंड बहुमत मिला है. वहीं, इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को करारी हार का सामना करना पड़ा है. RJD को सिर्फ 25 सीटों पर जीत दर्ज की. शुक्रवार को चुनाव के नतीजे समाने आने के बाद लालू परिवार में खटपट शुरू हो गई है. इस बीच अब लालू की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट कर बड़ी हलचल मचा दी है.
दरअसल, रोहिणी आचार्य ने अपने इस एक्स पोस्ट में राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने की बात कह दी है. रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पर लिखा, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं. संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं."
यहां देखें पोस्ट
2024 में लड़ चुकी हैं लोकसभा का चुनाव
आपको बता दें कि रोहिणी आचार्य अपनी फैमली के साथ सिंगपुर में ही रहती हैं. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव की चलते वे बिहार आई हुई थीं. इस दौरान रोहिणी अपने भाई तेजस्वी और RJD के प्रचार प्रसार कर रही थीं. वे 2024 लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. हालांकि, तब उन्हें हार मिली थी. बता दें कि रोहिणी ने ही अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट की थी. लालू का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किया गया था.
यह भी पढ़ें...
कौन हैं संजय यादव?
रोहिणी आचार्य ने अपनी इस पोस्ट में संजय यादव का भी नाम किया है. ऐसे में अब इस नाम की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब होने लगी है. आपको बता दें कि संजय यादव आरजेडी से राज्यसभा सांसद हैं. इसके साथ ही वे तेजस्वी यादव के सलाहकार भी हैं. चुनाव से ठीक पहले संजय की एक फोट खूब वायरल हुई थी. इसमें तेजस्वी की 'बिहार अधिकार यात्रा' के दौरान संजय इस बस की फ्रंट सीट पर बैठे नजर आए थे. इसे रोहिणी ने 'अपमान' बताया था. इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रोहणी ने लिखा था कि ये सीट पार्टी के सर्वोच्च नेता की होती है.
अगर अपने आप को कोई शीर्ष नेतृत्व से भी ऊपर समझ रहा है तो अलग बात है. हालांकि, इसके बाद रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई थी. यूजर्स उनके बारे में तरह तरह की बातें करने लगे थे. यहां कि कई यूजर्स ने ये तक दावा कर दिया था कि रोहिणी ने लालू यादव को किडनी डोनेट नहीं की है और कई ने कहा था कि वो पार्टी में पद चाहती हैं. इन आलोचनाओं से घिरी रोहणी ने संजय को 'जयचंद' कहा था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर RJD नेताओं (तेजस्वी, लालू समेत) को फॉलो करना बंद कर दिया था. अब कहा जा रहा है कि तब ही से उनकी परिवार से खटपट चल रही है.
तेज प्रताप यादव भी बता चुके हैं 'जयचंद'
वहीं इससे पहले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी संजय यादव को 'जयचंद' बताकर निशाना साधते रहते हैं. वे आरोप लगाते रहे हैं कि संजय यादव के कहने पर ही भाई तेजस्वी यादव ने उन्हें आरजेडी से निष्कासित किया है. इसके बाद उन्होंने अपनी अलग पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाया और इस विधानसभा चुनाव में राजद के खिलाफ ही चुनाव भी लड़ा. हालांकि, तेज प्रताप मो चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली और वो खुद भी चुनाव हार गए.
ये भी पढ़ें: कैसे हारा महागठबंधन..31 सीटों का वो सीक्रेट, जिस एक इलाके ने पलट दिया बिहार चुनाव 2025 का पूरा गेम!










