कौन हैं रमीज, जिनकी वजह से रोहिणी आचार्य ने छोड़ा परिवार और पार्टी? सामने आई ये जानकारी

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव में RJD की करारी हार के बीच रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने वाले पोस्ट ने हंगामा मचा दिया है. पोस्ट में संजय यादव और रमीज का नाम आने से राजनीतिक गलियारों में इन दो नामों की चर्चा तेज हो गई है. ऐसे में अब सवाल उठने लगा हैं कि आखिर ये रमीज कौन है.

Rohini Acharya Resigns Politics
Rohini Acharya Resigns Politics
social share
google news

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं. इसमें एनडीए को प्रचंड सीटें मिली है. वहीं, RJD महज 25 सीटों पर सिमट गई. इस राजनीतिक हार के बीच अब लालू प्रसाद यादव के परिवार के अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. शनिवार को लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने सोशल मीडिया पर राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का हैरान करने वाला ऐलान किया. इस पोस्ट में उन्होंने दो नामों का जिक्र किया. इन्हीं में से एक नाम रमीज का भी है. रोहिणी की ये पोस्ट के सामने आने के बाद से लालू परिवार सहित पूरे राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है. ऐसे में चलिए खबर में जानते हैं कि आखिर कौन हैं रमीज और लालू परिवार से उनका क्या नाता है. रोहिणी आचार्य का पूरा पोस्ट यहां पढ़ें 

कौन हैं रमीज?

रोहिणी आचार्य अपने एक्स पोस्ट में संजय यादव के साथ ही एक रमीज नाम के शख्स का नाम भी लिखा था. जानकारी के अनुसार, रमीज को भी तेजस्वी यादव का करीबी दोस्त माना जाता है. बताया जा रहा है कि वो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. मीडियो रिपोर्टस ने अनुसार, रमीज तेजस्वी यादव के साथ क्रिकेट खेला करते थे. हालांकि, रमीज की ज़्यादा जानकारी या कोई तस्वीर अभी तक सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आई है. लेकिन रोहिणी आचार्य ने जब से उनका नाम लिया है इसके बाद से उनकीखूब चर्चा हो रही है.

लालू परिवार की चुप्पी

रोहिणी आचार्य के इस  पोस्ट पर लालू परिवार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं, रोहिणी आचार्य ने भी खुद इस पोस्ट के बाद कोई और स्पष्टीकरण नहीं दिया है. उधर तेजस्वी यादव, लालू यादव, मीसा भारती या परिवार के किसी अन्य सदस्य की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

यह भी पढ़ें...

पिता को डोनेट की थी किडनी 

आपाको बता दें कि रोहिणी आचार्य  ने ही अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट की थी. इसके सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चा होने लगी थी. उन्होंने साल 2024 के सारण लोकसभा सीट से राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. लेकिन वो चुनाव हार गई थीं.  हारने के बाद भी वो लगातार राजनीति में एक्टिव थीं. लेकिन अब अचानक उन्होंने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें: NDA के चुनाव जीतने के बाद तेज प्रताप ने तेजस्वी को कहा फेलस्वी, पीएम समेत कई नेताओं को दिया जीत का श्रेय

    follow on google news