बाहुबली ससुर..UP से कनेक्शन! लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के निशाने पर आए 'रमीज नेमत' कौन हैं?
RJD सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. रोहिणी आचार्य ने RJD वार रूम इंचार्ज रमीज नेमत पर परिवार से उन्हें बाहर करने और पार्टी की बदहाली का आरोप लगाया है. रमीज UP के बाहुबली पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में RJD को बड़ा झटका मिला है. अब पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में उथल-पुथल मच गई है. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से निकाले जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने रमीज नेमत, संजय सिंह और तेजस्वी यादव को इसका जिम्मेदार बताया है.
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पर लिखा, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं. संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं."
वहीं रोहिणी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मेरा परिवार अब खत्म हो गया. इन्हीं लोगों ने मुझे बाहर किया. पार्टी की यह हालत कैसे बनी, पूरे देश को जवाब चाहिए."
यह भी पढ़ें...
कौन हैं रमीज नेमत?
विवादों में घिरे रमीज नेमत का सीधा कनेक्शन उत्तर प्रदेश से है. वह पिछले दो साल से तेजस्वी यादव की कोर टीम का हिस्सा रहे हैं और इस चुनाव के दौरान RJD के 'वार रूम' का जिम्मा भी संभाल रहे थे.
रमीज उत्तर प्रदेश के बाहुबली पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं. रिजवान जहीर समाजवादी पार्टी (SP) के नेता हैं और बलरामपुर से पूर्व सांसद रह चुके हैं. रमीज के पिता का नाम नियमतुल्लाह खान है और उनका परिवार UP के बलरामपुर जिले से ताल्लुक रखता है. यह इलाका नेपाल सीमा से सटा हुआ है.
हत्याकांड में शामिल होने का आरोप
रमीज नेमत पर गंभीर आपराधिक आरोप लगे हैं. उन पर 4 जनवरी 2022 को बलरामपुर की तुलसीपुर नगर पंचायत के चेयरमैन फिरोज 'पप्पू' की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.
इस हत्याकांड के पीछे राजनीतिक रंजिश बताई जाती है. रिजवान जहीर अपनी बेटी जेबा रिजवान को तुलसीपुर का अध्यक्ष बनाना चाहते थे लेकिन फिरोज पप्पू की पत्नी ने चुनाव जीत लिया था.
इस मामले में पुलिस ने रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान और दामाद रमीज नेमत को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वर्तमान में रमीज और जेबा जमानत पर बाहर हैं. रमीज नेमत पर हत्या और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं, जो बलरामपुर और कौशाम्बी के थानों में दर्ज हैं.
तेजस्वी की रणनीति में 'की पर्सन'
रमीज को तेजस्वी की रणनीति में 'की पर्सन' माना जाता है. दोनों एक ही क्रिकेट क्लब में खेल चुके हैं. रमीज रिजवान के जरिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिलते रहे. जमानत मिलने के बाद रमीज बलरामपुर की राजनीति में दखल बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी की टीम में उनकी जगह पक्की हो चुकी थी.
कौन हैं रमीज, जिनकी वजह से रोहिणी आचार्य ने छोड़ा परिवार और पार्टी? सामने आई ये जानकारी










