मुझे गालियां दीं, बोला- मैं गंदी हूं, पिता को अपनी गंदी किडनी लगवाई ...' रोहिणी आचार्य ने फिर किया भावुक पोस्ट
Rohini Aacharya controversy: लालू यादव परिवार में चल रहा अब विवाद खुलकर सामने आ गया है. रोहिणी आचार्य लगातार एक्स पर पोस्ट कर तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. इस बीच अब उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट कर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का पारिवारिक मदभेत अब खुलकर सामने आने लगे हैं. शनिवार से ही लगातार लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Aacharya X Post) एक्स पोस्ट के जरिए नए खुलासे कर रही है. इस बीच अब उन्होंने एक और पोस्ट किया है. इसमें अपने भाई तेजस्वी यादव पर हमला बोल है. उन्होंने कहा कि मुझे गालियां दी और मुझ पर कई आरोप लगाए गए. उन्होंने कहा कि मैं सभी शादीशुदा बेटी और बहनों से बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा या भाई हो तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं. जानें रोहिणी ने अपने पोस्ट में और क्या क्या कहा.
पोस्ट में उन्होंने क्या कहा?
रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिया कि ''कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रूपए लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी..सभी बेटी - बहन, जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा - भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं, अपने भाई , उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे."
ये पढ़ें: बाहुबली ससुर..UP से कनेक्शन! लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के निशाने पर आए 'रमीज नेमत' कौन हैं?
यह भी पढ़ें...
'आप सब मेरे जैसी गलती, कभी, ना करे'
उन्होंने आगे कहा कि सभी बहन - बेटियां अपना घर - परिवार देखें, अपने माता - पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें, सिर्फ अपने बारे में सोचें.. मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनों बच्चों को नहीं देखा, किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली..अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया..आप सब मेरे जैसी गलती, कभी, ना करे किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो.''

परिवार और पार्टी से तोड़ा नाता
आपको बता दें इससे पहले शनिवार को रोहिणी आचार्य ने परिवार से नाता तोड़ने और पार्टी से नाता तोड़ने की बता कही थी. इससे राजनीतिक गलयाराें में हलचल मच हुई है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद लालू परिवार की परिवारिक कलह सामने आने लगी है. शनिवार को उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में कहा था कि 'मैं राजनीति छोड़ रही हूं अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं.' वहीं, इसके बाद एयरपोर्ट पर आरोप था कि हार की वजह पूछने पर उन्हें पीटने के लिए चप्पल तक उठा दिया. फिर रविवार को रोहिणी ने एक और पोस्ट में कहा कि उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी गई. इसके बाद वो अपने बूढ़े माता-पिता को तक छोड़ने के लिए मजबूर हो गई.
ये भी पढ़ें: 'जलील किया..गालियां दीं और चप्पल उठाई', लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के नए आरोप










